नई दिल्ली. साल 2019 की गर्मियों ने अपने तेवर पूरी तरह दिखाने शुरू कर दिए हैं. पारा इतना ऊपर जा पहुंचा है कि तेज धूप में लोगों ने घर से निकलना तक कम कर दिया है. दरअसल इस मौसम का बेहिसाब चढ़ता पारा व्यक्ति के शरीर की सारी ताजगी को छीन लेता है और उसे सुस्त बना देता है. इसलिए गर्मियों के मौसम में लोग खुद को तरोताजा रखने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाते हैं.
किसी को गर्मी दूर करने के लिए बार-बार नहाने में मजा है तो कई लोग ठंडा पेय से शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं टेस्टी और हेल्दी समर ड्रिंक मैंगो फालूदा के बारे में. घर पर कुछ ही मिनटों में तैयार होने वाला यह ठंडा पेय गर्मी से राहत देता ही है साथ-साथ आपको तरोताजा महसूस कराता है. जानिए मैंगो फालूदा बनाने की सबसे शानदार रेसिपी.
Mango Falooda Recipe in Hindi: गर्मी से बचने के लिए घर पर मिनटों में ऐसे तैयार करें स्वादिष्ट मैंगो फालूदा ( सामग्री)
1. एक कप फालुदा सेव
2. एक कप वनीला आइसक्रीम
3. दो बड़ा सब्जा के दाने
4. दो चाय कप बराबर मात्रा में दूध
5. एक पका हुआ आम (टुकड़ों में कटा हुआ)
6. एक छोटी कटोरी मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता)
7. तीन बड़े चम्मच गुलाब जल
8. मैंगो फालुदा में पानी अपनी जरूरत के अनुसार डालें
Mango Faluda Recipe in Hindi: मैंगो फालूदा बनाने की सबसे शानदार विधि
टेस्टी आम फालूदा तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे में सब्जा के दाने को 5 मिनट पानी में डालकर छोड़ दिजिए. लेकिन ध्यान रहे कि पानी की मात्रा सिर्फ इतनी हो कि सब्जा के दाने पूरी तरह फूल सकें. इसके बाद गैस पर मध्यम आंच में एक पैन रखें और उसमें फालूदा सेव और पानी डालकर उबाल दे.
कुछ समय बाद जब पैन में रखा सेव ठीक से उबल जाए तो इसका पानी छानकर ठंडे पानी से धोकर बाउल में डाल लें. इसके बाद एक गिलास लें और उसमें एक चम्मच गुलाब जल और सब्जा डालें. जिसके ऊपर फालूदा सेव और फिर एक कप दूध भी डालें. इसी प्रक्रिया को एकबार फिर अपनाएं. आखिर में कटा हुआ आम सबसे ऊपर और फिर आइसक्रीम- मेवा डाल दें. बस आपका टेस्टी और हेल्दी मैंगो फालूदा कुछ ही मिनटों में तैयार.
इन गर्मियों स्वाद के साथ राहत भी पहुंचाएगी अंगूर की लस्सी, ऐसे करें मिनटों में तैयार
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…