Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • रिसर्च से खुलासा, सवाल का जवाब कॉन्फिडेंस और तेजी के साथ देने वाले लड़कों पर मर-मिटती हैं लड़कियां

रिसर्च से खुलासा, सवाल का जवाब कॉन्फिडेंस और तेजी के साथ देने वाले लड़कों पर मर-मिटती हैं लड़कियां

एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि महिलाओं को जल्दी व तेज बोलने वाले लड़के ज्यादा आकर्षित करते हैं. जो लड़के अपनी बात को आत्मविश्वास के साथ रखते हैं वह महिलाओं को लुभाने में कामयाब होते हैं.

Advertisement
speak quickly Attract girls
  • September 16, 2018 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अगर आप किसी महिला को अपनी और आकर्षित करना चाहते हैं तो अपने में एक बदलाव कर लीजिए. जी हां, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगर आप किसी महिला को लुभाना चाहते हैं तो तेजी से बोलना शुरू कर दीजिए. रिपोर्ट में हुए सर्वे में सामने आया है कि अधिकतर लड़कियों को जल्दी बोलने वाले लड़के पसंद आते हैं.

इसके लिए शोधकर्ताओं ने एक खेल का आयोजन किया जिममें में 124 युवा व युवतियां थी. जिसमें 68 लड़कियां और 56 लड़के थें. जिसमें उन्हें तरह तरह के प्रश्न पूछे गए और गेम खिलवाए गए. जिसमें दो लड़कों को एक विषय देकर उसपर बोलने को कहा. इस दौरान ज्यादात्तर लड़कियां ऐसे लड़कों से आकर्षित हुईं जो ज्यादा तेज और आत्मविश्वास के साथ बोल रहे थें. ऐसे लड़के बिना रूके 6.47 अक्षर रेट से बोल रहे थें.

बता दें यह अध्ययन इवोल्यूशन एंड ह्यूमन बिहेवियर जर्नल में प्रकाशित हुआ, फ्रांस में मोंटपेलियर विश्वविद्यालय के अलेक्जेंड्रे सूयर के नेतृत्व में था इस गेम का आयोजन किया गया. महिलाओं को ज्यादा तेज और जोर से बोलने वाले लड़के ज्यादा आकर्षित कर रहे थें. एक तरफ जहां पुरुषों का जोर से बोलना अच्छा नहीं माना जाता वहीं इस रिपोर्ट ने पलट दिया है.

रुबीना दिलैक, बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट: सलमान खान के BB12 की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक का फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

मुजफ्फरनगरः जिम में पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद को भी मारी गोली, मौत

Tags

Advertisement