नई दिल्ली: आजकल अधिकांश लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। अधिक वजन लाइफस्टाइल और खान-पान की गलत आदतों के कारण बढ़ता है। ऐसे में कैलोरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। डाइटिंग का मतलब सिर्फ भूखे रहना नहीं होता, इसका मतलब होता है कि इस दौरान हमें ऐसी चीजें खानी चाहिए जो हेल्दी […]
नई दिल्ली: आजकल अधिकांश लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। अधिक वजन लाइफस्टाइल और खान-पान की गलत आदतों के कारण बढ़ता है। ऐसे में कैलोरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। डाइटिंग का मतलब सिर्फ भूखे रहना नहीं होता, इसका मतलब होता है कि इस दौरान हमें ऐसी चीजें खानी चाहिए जो हेल्दी हों और वजन न बढ़ाएं। वहीं वजन घटाने के लिए नाश्ते में मखाना खाना एक बेहतरीन ऑप्शन है। क्योंकि मखाने में कम कैलोरी और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है। ये पेट को भरा रखता(Makhana Dishes) है और साथ ही ये बेली फैट कम करने में मददगार हैं।
जानकारी दे दें कि मखाना प्रोटीन से भरपूर होता है। मखाने में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो वजन कम करने में मदद करते हैं। प्रोटीन पाचन क्रिया को धीमा करता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है। इससे फूड क्रेविंग कम हो जाती है। मखाने में कम कैलोरी और फैट होता है। साथ ही मखाने में मौजूद फाइबर भी वजन(Makhana Dishes) कम करने में मदद करता है।
बता दें कि मखाने में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि धीरे-धीरे पचने में मदद करते हैं और ये हमारे मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करके वजन कंट्रोल करने में मदद करते हैं। यही कारण है कि रोजाना नाश्ते में मखाना खाने से वजन कम होता है।
Also Read: