Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • गर्लफ्रेंड से टूटते रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो अपनाएं इन टिप्स को

गर्लफ्रेंड से टूटते रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो अपनाएं इन टिप्स को

बदलते लाइफस्टाइल में लोग बहुत बिजी रहते है. जिसका असर उनके रिलेशन पर पड़ता है. टाइम की कमी कारण रिश्ते में प्यार की जगह गलतफैमी ले लेती है. जो वक्त के साथ बढ़ती जाती है. और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुच जाता है. अगर आपका रिश्ता भी इसी दौर से गुजर रहा है. आप अपने रिश्ते को तोड़ना नहीं चाहते है, तो अपनाएं ये टिप्स जिससें आपके रिश्तें में गलतफैमी नहीं प्यार होगा.

Advertisement
  • December 4, 2017 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कोई भी रिश्ता समय के साथ बदलता रहता है. वक्त के साथ रिलेशनशिप में कई बदलाव आते है. टाइम के साथ के रिलेशन बोरिंग हो जाता है. साथ ही लड़ाई-झगड़े बढ़ने लग जाते है. कई बार झगड़े इतने बढ़ जाते है कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. अगर आपके रिश्ता भी टूटने की कगार पर है. लेकिन आप यह रिश्ता नहीं तोड़ना चाहते है, तो आपनाए ये टिप्स जिससे आपका रिश्ता टूटने से बच जाएगा.

आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ता खतम करने की सोच रहे हैं लेकिन आप उन्हें छोड़ना नहीं चाहते तो साथ में बैठकर आपस में बात करें और सारी गलतफैमी को दूर करें

आपका पार्टनर किसी काम में बिजी होता है. और आप को लगता है कि वह किसी और के साथ बिजी है या वह अपनी लाइफ एन्जॉए कर रहें. आपकी कोई केयर नहीं हो रही है. तो आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर प्यार से बात करें क्योंकि किसी को भी नफरत से नहीं प्यार से जीता जा सकता है.

आपके और पार्टनर के बीच इगो प्रोबलम नहीं होना चाहिए. अगर किसी की भी गलती हो तो माफी मांग कर गलतफैमी को दूर करना चाहिए.

अगर आपको अपने पार्टनर की कोई आदत पसंद नहीं है. तो उसे बदलने की कोशिश न करें बल्कि प्यार से बताए, जिससे वह अपनी आदतों में बदलाव कर सकें, ऐसा करने से आपका रिश्ता और मजबूत होगा.

अपने आपको भी बदलने की कोशिश करें क्योंकि जिस तरह से आपको कुछ आदतें नहीं पसंद उसी तरह आपके पार्टनर को भी आपकी सारी आदतें पसंद हो ऐसा जरूरी नहीं है.

सर्दियों में खांसी से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, छूमंतर हो जाएगी खांसी

सर्दियों के दौरान खाने में जरूर शामिल करें गजक, सेहत रहेगी चकाचक

https://www.youtube.com/watch?v=9BNl32xXY-4

 

Tags

Advertisement