Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सुहागरात के बाद बेडशीट देखकर बताते हैं दुल्हन वर्जिन है या नहीं, पंचायत की इस प्रथा के खिलाफ चल रहा ‘Stop the V-Ritual’ कैंपेन

सुहागरात के बाद बेडशीट देखकर बताते हैं दुल्हन वर्जिन है या नहीं, पंचायत की इस प्रथा के खिलाफ चल रहा ‘Stop the V-Ritual’ कैंपेन

देश के एक समुदाय में शादी के बाद सुहागरात के समय नए जोड़े के कमरे के बाहर पंचायत के लोग खड़े होते हैं जिसेक बाद वे बेडशीट को देखकर यह जांचते हैं कि नई दुल्हन वर्जिन हैं या नहीं. हालांकि, समाज की कुछ युवा पीढ़ी ने इस प्रथा का विरोध करते हुए ‘Stop the V-Ritual’ नामक एक कैंपेन शुरू किया है.

Advertisement
सुहागरात
  • December 26, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: तेज रफ्तार से विकसित हो रहे भारत में अब भी कुछ समुदाय ऐसे हैं जो अपने ढ़ोगी रीती रिवाजों में बंधकर महिलाओं के साथ हो रहे बुरे बर्ताव में हिस्सेदारी बांट रहे हैं. देश में आज भी कुछ ऐसी कम्युनिटी मौजूद हैं जहां शादी के बाद सुहागरात की रात में नई दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट किया जाता है. दरअसल, महाराष्ट्र के एक समुदाय कंजारभाट में शादी के बाद सुहागरात के समय नए जोड़े के कमरे के बाहर पंचायत के लोग खड़े होते हैं जिसेक बाद वे बेडशीट को देखकर यह जांचते हैं कि नई दुल्हन वर्जिन हैं या नहीं.

हालांकि, समय के साथ इस समाज के कुछ युवा पीढ़ी ने इस रिवाज का विरोध भी किया है. वे इस गलत प्रथा को बंद कराने के लिए कैंपेन चला रहे हैं. गौरतलब है कि बीते 25 नवंबर में यरवदा निवासी सिद्धांत इंद्रकर नामक एक युवक ने इस प्रथा का विरोध करते हुए जाति पंचायत की पुलिस से शिकायत की है. सिद्धांत का कहना है कि उन्होंने इस समुदाय के पंचायत की वीडियो बना ली है जब वे लोग एक नए जोड़े की शादी को एप्रूव करने के लिए 10 हजार रूपए की मांग कर रहे थे.

हालांकि, बाद में कोई ठोस सबूत न मिलने पर पुलिस ने शिकायत को खारिज कर दिया. जिसके बाद बीते 13 दिसंबर को सिद्धांत ने 33 लोगों के साइन लेकर वहां के कार्यरत डीसीपी दीपक साकोर से ऐसी प्रथा को रोकने का अनुरोध किया. इसके साथ ही इस समुदाय के कुछ युवाओं ने एक अभियान भी चलाया है जिसके तहत उन्होंने कई लोगों को एक साथ जोड़कर ‘Stop the V-Ritual’ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है. इस मामले में यूथ्स का कहना है कि यह गलत प्रथा है. यहां शादियों को एप्रूव करने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. यह एक जोड़े की प्राइवेसी को भी तोड़ने है क्योंकि यहां एक तीसरा शख्स उनके रिश्ते को तय करता है. वहीं इस समदाय की एक महिला प्रियंका के मुताबिक, इस प्रथा के मापदंड कुछ ऐसे हैं कि अगर सुहागरात का बाद बेडशीट पर खून के धब्बे नहीं पाए जाते हैं तो माना जाता है कि नई दुल्हन के पहले भी किसी गैर शख्स से शारिरीक सबंध रहे हैं. कई बार समुदाय के लोग इस बात पर दुल्हन के साथ मारपीट भी करते हैं. इस कम्युनिटी के एक युवक विवेक तमाईचेकर का कहना है कि अगले साल उनकी शादी होगी और वे इस प्रथा के विरोध में हैं.

सेक्स से जुड़ी 25 महत्वपूर्ण जानकारियां, जिनको पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप

रिचर्स: ऐसे मर्दों को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं, बनाना चाहती हैं सेक्स संबंध

Tags

Advertisement