नई दिल्ली. मशहूर ब्रान्ड जारा ने भारतीय लुंगी को नए अवतार में पेश किया है. जारा ने लुंगी स्टाइल में स्कर्ट डिजाइन की है. लुंगी का नाम लेते ही सभी की आंखों के सामने देसी लुक आ जाता है. वैसे तो लुंगी को दक्षिण भारत का मुख्य परिधान माना जाता है. दुनीया भर में मशहूर ब्रान्ड जारा ने लुंगी को नए डिजाइन के साथ पेश किया है अब तक लुंगी केवल पुरुष ही पहनते थे लेकिन जारा की ये नई डिजाइन की लुंगी स्कर्ट महिलाओं पहन सकती है. जारा ब्रान्ड कपड़ो को लेकर कई तरह के अविष्कार करता आया है. इस बार जारा ने देसी लुंगी को ग्लोबल बना दिया है. 200 से 300 रुपए में मिलने वाली लुंगी जारा 6200 रुपए में बेच रहा है.
लुंगी बर्मा भाषा का शब्द है. लुंगी बर्मा का राष्ट्रीय पोषाक है. लुंगी इंडोनेशिया, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बर्मा, ब्रुनेई, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर, थाईलैण्ड में पहनी जाता है. बर्मा में महिलाएं भी लुंगी पहनती है. लुंगी का चलन इन दिनो काफी बढ़ गया है. लुंगी का ट्रेंड केवल दक्षिण भारत में ही नही बल्कि लुंगी का जादू बॉलीवुड फिल्मों में खूब सर चढ़कर बोल रहा है. शाहरूख की फिल्म का लुंगी डांस गाना काफी फेमस हुआ था. गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरूख लुंगी पहन कर डांस करते नजर आए थे. इतना नहीं उत्तर भारत में पूजा पाठ के दौरान पुरुष लुंगी का ही प्रयोग करते है.
ये भी पढ़े
हेल्थ टिप्स: इस वजह से सुबह का नाश्ता है सबसे जरूरी, ब्रेकफास्ट करने के होते हैं कई फायदे
हेल्थ टिप्स: अगर ब्रेकफास्ट में खाएंगे ये 5 हेल्दी डिश तो रहेंगे हमेशा फिट
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…