LPG Gas Leakage: गैस सिलेंडर ने आम महिलाओं की जिंदगी बहुत आसान बना दी है। लेकिन लापरवाही के कारण यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। गैस सिलेंडर से लीकेज (LPG Gas Cylinder Leakage) होना घरों में बड़ी आग का कारण बन सकता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करना बहुत खतरनाक साबित होता है. यह […]
LPG Gas Leakage: गैस सिलेंडर ने आम महिलाओं की जिंदगी बहुत आसान बना दी है। लेकिन लापरवाही के कारण यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। गैस सिलेंडर से लीकेज (LPG Gas Cylinder Leakage) होना घरों में बड़ी आग का कारण बन सकता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करना बहुत खतरनाक साबित होता है. यह जानलेवा बन सकता है और यह घरों में बड़ी आग का कारण बन सकता है.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) ने लोगों को गैस लीकेज के खतरों के प्रति आगाह किया है। उन्होंने बताया कि गैस लीकेज की स्थिति में क्या करना चाहिए और इसके लिए इमरजेंसी नंबर भी साझा किया है।
एलपीजी लीकेज होने पर घबराएं नहीं।
क्या करें:
– रेगुलेटर को तुरंत बंद कर दें।
– गैस लीकेज इमरजेंसी सर्विस नंबर 1906 पर कॉल करें।इस नंबर पर दर्ज सभी एलपीजी लीकेज शिकायतों का दो से चार घंटों के भीतर संतुष्टिपूर्वक समाधान किया जाता है।
#1906 #LPGHelpline #SafetyFirst… pic.twitter.com/hbtkqu7JTd
— Ministry of Petroleum and Natural Gas #MoPNG (@PetroleumMin) June 26, 2024
गैस लीकेज की स्थिति में तुरंत गैस लीकेज इमरजेंसी सर्विस नंबर 1906 पर कॉल करें। मंत्रालय के मुताबिक, इमरजेंसी नंबर 1906 पर कॉल करने के दो से चार घंटे के भीतर आपकी परेशानी को दूर करने के लिए गैस कंपनी का प्रतिनिधि आपकी मदद के लिए आएगा।
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज, 3 दिन में 5 डिग्री पारा जाएगा डाउन