बिना जिम के दिखें स्लिम, इन टिप्स से बनेगा परफेक्ट फिगर

नई दिल्ली: स्लिम और परफेक्ट कौन नहीं दिखना चाहता, खासकर फैमिली फंक्शन्स या फ्रेंड्स गैदरिंग के दौरान. मेल हो या फीमेल, परफेक्ट बॉडी शेप पाने की हर किसी की चाहत होती है जो सिर्फ रेगुलर एक्सरसाइज और वर्कआउट से ही पाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए काफी समय की जरूरत होती है. इसमें […]

Advertisement
बिना जिम के दिखें स्लिम, इन टिप्स से बनेगा परफेक्ट फिगर

Amisha Singh

  • July 23, 2022 8:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: स्लिम और परफेक्ट कौन नहीं दिखना चाहता, खासकर फैमिली फंक्शन्स या फ्रेंड्स गैदरिंग के दौरान. मेल हो या फीमेल, परफेक्ट बॉडी शेप पाने की हर किसी की चाहत होती है जो सिर्फ रेगुलर एक्सरसाइज और वर्कआउट से ही पाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए काफी समय की जरूरत होती है. इसमें कोई शक नहीं है कि दुबले होने के लिए आपको वर्कआउट को अपने रुटीन का हिस्सा बनाना होगा, लेकिन अगर आपको तुरंत फ्रेंड की वेडिंग अटेंड करनी है या किसी पार्टी में जाना है तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्लिमर दिखने के कुछ बहुत ही इफेक्टिव टिप्स और आउटफिट्स के बारे में.

चूज़ करें फिटिंग के आउटफिट्स

अगर आप रियल में अपने कर्व्स को निखारना चाहते हैं और स्लिम दिखना चाहते हैं तो अपनी परफेक्ट फिटिंग के हिसाब से आउटफिट्स को चुने. आपके कपड़े न तो बहुत ढीले होने चाहिए और न ही बहुत टाइट.

डार्क कलर्स करें सेलेक्ट

डार्क कलर्स के कपड़े पहनने से आपकी बॉडी शेप बेहतर दिखेगा और आपको स्लिमर लुक मिलेगा. ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन, मैरून, ब्लू जैसे डार्क शेड्स चुन सकते हैं.

ज्यादा कंट्रास्ट करें अवॉयड

सिंगल कलर के कपड़े पहनने से आप स्लिम दिखते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप एक ही कलर की टॉप और बॉटम को कैरी करें और आप मोनोक्रोमैटिक लुक के लिए जाएं.

बड़े प्रिंट पहनने से बचें

बड़े प्रिंट वाले कपड़े पहनने से दिखने में आप बड़े और चौड़े लग सकते हैं. बेहतर होगा कि आप छोटे प्रिंट वाले कपड़ों को पहनें.

हाइट के हिसाब से पहनें ड्रेस

अगर आप लंबे हैं, तो ऐसे कपड़े पहनें जो घुटनों के नीचे हों. वहीं अगर आपका वजन ज्यादा है, तो लंबी ड्रेस से दूर रहें. शॉर्ट हाइट के लोगों को भी फुल लेंथ लेयर ड्रेस पहनने से बचना चाहिए.

वी-नेक ड्रेस करें चूज

अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो वी-शेप डीप नेकलाइन वाली ड्रेस चुनें. ऐसे कपड़ों में आप स्लीक और प्यारी लगेंगी..

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement