नई दिल्ली: अक्सर आपने देख होगा की डॉक्टर बच्चों को फ्रूट जूस पीने की सलाह देते हैं. आमतौर पर बच्चों के परिवार वाले भी उन्हें जूस पीने के लिए कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फ्रूट जूस आपके बच्चे को अस्थमा जैसी बीमारी का शिकार बना सकता है. हालांकि, यह बात हम नहीं बल्कि लंदन की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई एक रिसर्च कह रही है. इसके साथ ही रिसर्च ने यह भी कहा है कि अगर महिलाएं गर्भवती होने के दौरान फ्रूट जूस या सोडे की ड्रिंक का सेवन करती हैं तो उनके होने वाले बच्चों में भी अस्थमा के हो जाने का खतरा बढ़ जाता है.
दरअसल, इस रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने मां- बच्चों के 1000 जोड़ों से जानकारी ली, जिसमें उन्होंने उनके खानपान और बच्चों में अस्थमा की बीमारी के बारे में पूछा. उस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जो बच्चो फ्रूट जूस का सेवन नियमित रूप से कर रहें हैं उनमें अस्थमा की बीमारी होने के चांस लगभग 79 प्रतिशत है. वहीं जिन भी महिलाओं ने गर्भवती होने के दौरान सोडे वाली ड्रिंक और ज्यादा सुगर वाले जूस का अधिक मात्रा में सेवन किया है, उनके बच्चों में अस्थमा जैसे गंभीर रोग पाए जाने का खतरा 70 प्रतिशत अधिक रहा.
हालांकि, Annals of the American Thoracic Society में छपी इस रिसर्च का यह भी कहना है कि यह अध्यन पक्का सबूत नहीं है कि सोडा या ज्यादा शुगर वाली सोफ्ट ड्रिंक के तार अस्थमा की बीमारी से कैसे जुड़े हैं. गौरतलब है कि इस अध्यन को करते समय महिलाओं से सिर्फ उनकी दिमागी याददाश्त के हिसाब से जानकारी ली गई है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यह रिसर्च बताती है कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा मिठास वाली ड्रिंक्स कितनी खतरनाक हो सकती है.
सर्दियों के मौसम में ऐसे बनाएं पंजाबी स्टाइल में मक्के की रोटी और सरसों का साग
गर्लफ्रेंड से टूटते रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो अपनाएं इन टिप्स को
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…