नई दिल्ली. Happy Lohri 2020 Shayari: वैसे तो लोहड़ी का त्योहार विशेष रूप से पंजाब में जोरों से शोरों से मनाया जाता है. लेकिन पंजाब के साथ साथ हरियाणा, दिल्ली हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भी धूम धाम से मनाया जाता है. इसके साथ ही पूरे भारत में लोहड़ी की धूम-धाम देखने को मिलता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं लोहड़ी कुछ बेहतरीन शायरी जिसे आप अपने अपनों को भेज इस दिन को और खास बना सकते हैं.
बता दें कि लोहड़ी का त्योहार विशेश रूप से नई फसल के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. वहीं पंजाब में नवविवाहित वधू और बच्चों को लिए पहली लोहड़ी बेहद खास मानी जाती है. लोहड़ी का त्योहार खुले आसमान के नीचे मनाया जाता है. लकड़ियों से अग्नि जलाकर सबलोग इक्ट्ठा होते हैं और फिर इसकी पूजा की जाती है. वहां मौजूद सभी लोग लोकगीत गाकर लोहड़ी का आनंद लेते हैं. लोहड़ी मकर संक्रांति की पूर्व संध्या को मनाया जाता है और लोहड़ी के दूसरे दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है.
Lohri 2020 Shayari लोहड़ी 2020 शायरी
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार..
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
हैप्पी लोहड़ी 2020…
आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाईयाँ
मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्योहार
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम
हैप्पी लोहड़ी 2020
इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाये
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये
आपको लोहरी की शुभकामनाएं
हैप्पी लोहड़ी 2020
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ
रब अग्गे दुआ तुसी लोहड़ी ख़ुशियाँ नाल मनाओ
हैप्पी लोहड़ी
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ.
नाम है मेरा सन्देश, आपको `हैप्पी लोहड़ी` विश करने आया हूँ.
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें.
काश ज्यादा पर चलेगी थोड़ी
साथ जब हो एक सुन्दर सी छोरी
मिल बाँट खाएं गुड़ की रेवरी
और धूम से मनाएं हम सब लोहड़ी
हैप्पी लोहड़ी
Lohri 2020 Date: इस बार 13 जनवरी 2020 को लोहड़ी है, जानिए लोहड़ी त्योहार की लोककथा और महत्व
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…