• होम
  • लाइफस्टाइल
  • ये 7 मसालों सूंघकर घर से दनादन भाग जाएगी छिपकली, आजमाकर देख लें अचूक नुस्खे

ये 7 मसालों सूंघकर घर से दनादन भाग जाएगी छिपकली, आजमाकर देख लें अचूक नुस्खे

Kitchen Tips: अक्सर हमारे घर की दीवार पर छिपकली दिख जाती है। छिपकली दिखने पर कई लोग डर जाते हैं तो कई लोगों को इससे घिन भी आती है। छिपकली को अपने घर से दूर भगाने के लिए अक्सर कई तरकीब का इस्तेमाल किया जाता है। कोई अपने घर में केमिकल स्प्रे करवाता है .

Lizards
inkhbar News
  • April 8, 2025 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

Kitchen Tips: अक्सर हमारे घर की दीवार पर छिपकली दिख जाती है। छिपकली दिखने पर कई लोग डर जाते हैं तो कई लोगों को इससे घिन भी आती है। छिपकली को अपने घर से दूर भगाने के लिए अक्सर कई तरकीब का इस्तेमाल किया जाता है। कोई अपने घर में केमिकल स्प्रे करवाता है तो कोई नियमित अंतराल पर पेस्ट कंट्रोल करवाकर इसे दूर भगाता है। आज हम छिपकली भगाने के कुछ ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिससे बिना कोई एक्स्ट्रा खर्चे के घर में मौजूद कुछ मसालों के मदद से कर सकते हैं।

हींग

वैसे तो हींग का इस्तेमाल अपने खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। हींग का इस्तेमाल से आप चुटकियों में छिपकलियों को भगा सकते हैं। हींग की तेज गंध छिपकलियों को पसंद नहीं आती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी पानी में थोड़ी सी हींग (Hing) डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं. इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां पर आमतौर पर छिपकलियां नजर आती हैं. ऐसा करने से छिपकली घर से दूर भाग जाएगी.

लाल मिर्च पाउडर

छिपकली को भगाने में लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल काफी कारगर होता है. लाल मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर एक सॉल्यूशन बनाएं. इसे स्प्रे बोतल में भरकर जहां छिपकलियां दिखती हैं इसका छिड़काव वहां करें. छिपकली की आंख और स्किन को लाल मिर्च पाउडर से जलन होती है जिससे वह तुरंत भाग जाती है।

काली मिर्च

काली मिर्च का पाउडर बनाकर और इसे पानी में मिलाकर घर के दरवाजे, खिड़की, किचन के कोनों में स्प्रे कर दें। इसकी तीखी गंध छिपकलियों को भगाने में कारगर साबित होते हैं।

लहसुन

लहसुन की गंध छिपकलियां को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं होतीं। लहसुन रखने से छिपकलियां उस स्थान से भाग जाती हैं। आप कुछ लहसुन की कलियां दरवाजे, खिड़कियों और कोनों में रख सकते हैं, या फिर लहसुन को पीसकर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर छिड़काव कर सकते हैं।

दालचीनी

दालचीनी की गंध भी छिपकलियों को दूर रखने में मदद करती है। आप दालचीनी पाउडर को उस जगह पर छिड़क सकते हैं, जहां से छिपकलियां आती हैं, या फिर दालचीनी के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बना सकते हैं और उस जगह पर छिड़क सकते हैं।

लौंग

लौंग भी एक प्रभावी उपाय है। जहां छिपकलियां ज्यादा आती हैं, वहां आप एक या दो लौंग रख सकते हैं। लौंग का तेल भी प्रयोग किया जा सकता है, क्योंकि इसकी तेज गंध छिपकलियों को दूर भगा देती है। इन प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करके आप बिना किसी हानिकारक रसायन के छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं।

 

तुरंत वर्दी उतार दो…बीच सड़क पर पुलिस वाले की योगी ने निकाली सारी हेकड़ी, दे डाली खुली चुनौती

Tags