नई दिल्ली. नए साल ने धरती पर दस्तक दे दी है. समोआ में सबसे पहले नए साल की शुरूआत हो चुकी है. यहां भारत के हिसाब से 3:30 PM को ही आधी रात हो चुकी है और नया साल आ चुका है. इसके साथ ही जश्न की शुरूआत तो हो चुकी है लेकिन न्यूजीलैंड के अलावा दुनियाभर के कई देशों के लोग नए साल के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. भारत के हिसाब से 03:45 PM छेथम आइसलैंड पर नया साल शुरू हो गया है. 4:30 बजे न्यूजीलैंड समेत ऑकलैंड, सुवा, वेलिंगटन, नुकुआलोफा में नया साल आ चुका है. हम आपको बता रहे हैं भारत से पहले कौन-कौन से देश नया साल मना चुके होंगे.
5:30 पर रूस और उसके साथ अन्य छह जगहों पर नया साल मनाया जा चुका है. ये हैं एनाडर, फुनाफुटी, येरेन, तरावा, माजुरो आदि.
6:30 पर ऑस्ट्रेलिया में नया साल आ जाएगा. यहां सिडनी, मेलबर्न, कैनबरा, होनारिया में एक साथ जश्न मनाया जाएगा.
7:00 बजे ऑस्ट्रेलिया के आसपास वाले रीजन में नया साल दस्तक देगा. ये हैं- एडीलेड, ब्रोकन हिल, कैडुआना.
7:30 पर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड, ब्रिसबेन, पोर्ट मोरेस्बी और हैंगटन में नया साल आएगा.
8:00 बजे ऑस्ट्रेलिया के नॉर्दन टेरिटेरी में नया साल दस्तक देगा. ये हैं डॉर्विन, एलिस स्प्रिंग्स, टेनेंट क्रीक.
8:30 बजे जापान, साउथ कोरिया सहित चार अन्य जगह पर नया साल दस्तक देगा. ये हैं- टोक्यो, सियोल, डिली आदि.
8:45 पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया के एक्ला में नया साल दस्तक देगा.
9:00 बजे नॉर्थ कोरिया में नया साल आएगा.
9:30 बजे चीन, फिलिपींस आदि 10 अन्य जगह पर नया साल मनाया जाएगा.
10:30 पर इंडोनेशिया, थाइलैंड और 7 अन्य जगह पर नया साल मनाया जाएगा.
11:00 बजे म्यांमार और कोकस आइसलैंड नया साल मनाएंगे.
11:30 बजे बांग्लादेश और छह अन्य जगह पर नया साल मनाया जाएगा.
11:45 पर नेपाल भी नया साल मना लेगा. इसके बाद बारी आती है भारत की.
12:00 बजे भारत और श्रीलंका एक साथ नया साल मनाएंगे.
Happy New Year Celebrations 2018: धरती पर नया साल शुरू, न्यूजीलैंड में हो गया पहला हैप्पी न्यू ईयर
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…