• होम
  • लाइफस्टाइल
  • शिमला-मनाली की भीड़ छोड़िए, फ्रेंड्स-फैमिली के साथ यहां जाने का बनाएं प्लान

शिमला-मनाली की भीड़ छोड़िए, फ्रेंड्स-फैमिली के साथ यहां जाने का बनाएं प्लान

जब भी हम पहाड़ों की बात करते हैं तो हमारा दिमाग सीधे शिमला या मनाली पर जाकर रुकता है। लेकिन दिक्कत वाली बात ये है कि अभी शिमला और मनाली में भारी भीड़ है। ऐसे में अगर आप भीड़ से हटकर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं...

Hill Stations in India
inkhbar News
  • April 14, 2025 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

Offbeat Hill Stations in India: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोगों के बीच पहाड़ों में जाने की होड़ मच जाती है। ज्यादा वर्क लोड होने और गर्मी की तपिश से बचने के लिए सब चाहते हैं कि वो कहीं ठंडी वादियों में कुछ दिन सुकून से बिताने के लिए चले जाएं। लेकिन जब भी हम पहाड़ों की बात करते हैं तो हमारा दिमाग सीधे शिमला या मनाली पर जाकर रुकता है।  दिक्कत ये है कि अभी शिमला और मनाली में भारी भीड़ है। ऐसे में अगर आप भीड़ से हटकर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं…

1- तीरथन वैली, हिमाचल प्रदेश

अगर आप हिमाचल प्रदेश की भीड़-भाड़ से दूर किसी अंडररेटेड जगह की तलाश में हैं तो तीरथन वैली आपके लिए बेस्ट है। यह आपको पीस और एडवेंचर दोनों मिलेगा। यहां पर आपको रिवर साइड कैम्पिंग, ट्रैकिंग और बोनफायर का मजा मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि यहां का माहौल बेहद ही शांत और नेचुरल है। ऑट-भुंतर यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है। 3 से 4 दिन में आप तीरथन घूम सकते हैं।

2- कसोल और तोष, हिमाचल प्रदेश

अगर आप ट्रेंडी ट्रैवलर्स हैं और एक सोशल मीडिया फ्रेंडली ट्रिप चाहते हैं तो कसोल और तोष ट्राई जा सकते हैं। पार्वती वैली में बसी हुईं ये दो जगहें युवाओं में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। यहां पर आपको कैफे कल्चर, माउंटेन व्यूज, रिवर वॉक और ट्रैकिंग सब मिलेगा। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन भुंतर है। आप 3 से 5 दिन का ट्रिप बनाकर यहां जा सकते हैं।

3- औली, उत्तराखंड

औली के बारे में कहा जाता है कि ये सिर्फ स्नो के लिए है, लेकिन गर्मियों में यहां पर स्कीइंग, रोपवे और हाइकिंग जैसी मजेदार एक्टिविटीज भी होती हैं। आप औली में दोस्तों के साथ रोपवे की सवारी और पहाड़ियों में ट्रैकिंग कर सकते हैं। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश-जोशीमठ है। आप 3 से 4 दिन का प्लान बनाकर औली जा सकते हैं।

4- भीमताल-सत्ताल, उत्तराखंड

अगर आप नैनीताल की भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं तो फिर 30 से 40 मिनट की दूरी पर स्थित भीमताल और सत्ताल जा सकते हैं। यहां की लेक साइट बोटिंग, कैफे और ट्रैकिंग स्पॉट ना सिर्फ आपको रिलैक्स करेंगे बल्कि रिचार्ज भी करेंगे। यहां का नजदीकी स्टेशन काठगोदाम है। भीमताल-सत्ताल जाने के लिए 2-3 दिन ही काफी हैं।

5- धरमकोट और बिर, हिमाचल प्रदेश

अगर आप अपने दोस्तों के साथ एक स्पिरिचुअल और एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो फिर धरमकोट और बिर-बिलिंग आपके लिए बेस्ट साबित होगा। हिमाचल के धरमकोट में आप मेडिटेशन सेंटर और कैफे कल्चर को एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं बिर में आपको इंडिया की बेस्ट पैराग्लाइडिंग का मजा मिलेगा। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट-बैजनाथ है। 3-5 दिन का वक्त निकालकर यहां जाना सही रहेगा।

यह भी पढ़ें-

गर्मियों में मैंगो शेक के फायदे और नुकसान, जानें किन्हें करना चाहिए परहेज