नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। सीतारमण ने भाषण में महिलाओं पर खास फोकस रखा है। उन्होंने बताया कि सरकार आधी आबादी को मजबूत बनाने के लिए हर कदम उठा रही है। इस समय फाइनेंस मिनिस्टर ने लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा […]
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। सीतारमण ने भाषण में महिलाओं पर खास फोकस रखा है। उन्होंने बताया कि सरकार आधी आबादी को मजबूत बनाने के लिए हर कदम उठा रही है। इस समय फाइनेंस मिनिस्टर ने लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार लखपति दीदी को बढ़ावा दे रही है। इस दौरान 1 करोड़ लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा और अब इनकी(Lakhpati Didi Yojana) अब संख्या 3 करोड़ की जाएगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि लखपति दीदी योजना क्या है।
जानकारी दे दें कि महिलाओं की आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने(Lakhpati Didi Yojana) के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने लखपति दीदी स्कीम की शुरुआत की है। वहीं इस योजना का लक्ष्य आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड से आने वाली महिलाओं को आगे लाना है और अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया भी कि लखपति दीदी स्कीम से 9 करोड़ महिलाओं की जिन्दगी बदली है और वे आत्मनिर्भर बनी हैं।
बता दें कि ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष और जीएसटी ग्रीवांस रिड्रेसल कमिटी के मेंबर मनीष खेमका का इस पर कहना है कि मोदी सरकार का ये बजट आत्मविश्वास से भरा हुआ है। इस बजट को युवाओं, करदाताओं और गरीबों को मद्देनज़र रखते हुए तैयार किया गया है। इसकी खास बात यह है कि सरकार पर राजस्व का भार नहीं बढ़ेगा और हम 2070 के अपने नेट जीरो के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे और मध्यवर्गीय और नौकरी पेशा एक करोड़ करदाताओं को पुरानी टैक्स डिमांड से राहत मिलेगी जो बड़ा फैसला है।
ALSO READ: