Advertisement

 Green Tea पीने के फायदे जानकर, आज से पीना कर देंगे शुरू

Green tea benefits: ग्रीन टी (Green tea) से होने वालों फायदों को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि ग्रीन टी मोटापा कम करती है तो कुछ लोग कहते हैं कि यह त्वचा के बहुत फायदेमंद है. ज्यादातर लोगों का यह मानना होता है कि ग्रीन टी से आपको फायदा ही […]

Advertisement
 Green Tea पीने के फायदे जानकर, आज से पीना कर देंगे शुरू
  • December 8, 2022 11:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Green tea benefits: ग्रीन टी (Green tea) से होने वालों फायदों को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि ग्रीन टी मोटापा कम करती है तो कुछ लोग कहते हैं कि यह त्वचा के बहुत फायदेमंद है. ज्यादातर लोगों का यह मानना होता है कि ग्रीन टी से आपको फायदा ही पहुँचता है.ऐसे में इस लाइफस्टाइल ब्लॉग में आज हम आपको ग्रीन टी के फायदों के बारे में बताएंगे।

 

ग्रीन टी के फायदे

वजन कम करने के लिए ग्रीन टी फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स वजन कम करने में काफी मददगार होते हैं। ग्रीन टी में कैफीन की भी ख़ुराक होती है , जो शरीर में फैट बर्निंग प्रोसेस में इजाफा करता है जिससे वजन कम होने लगता है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि अगर आप पहले से ही सही डाइट पर हैं तो ही ग्रीन टी ही ठीक से काम कर पाएगी।

– ग्रीन टी की मदद से आपका दिमाग एक्टिव रहता है. इसमें मौजूद कैफीन दिमाग को सतर्क रखता है और ज्यादा ध्यान से काम करने में मदद करता है।

– ग्रीन टी भी सांसों की दुर्गंध से छुटकारा दिलाने का काम करती है। शोध में देखा गया है कि ग्रीन टी में एक खास तरह का कंपाउंड होता है, जो मुंह में पनप रहे बैक्टीरिया को मारने का काम करता है।

– अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की परेशानी हैं तो आपको हर रोज ग्रीन टी पीना चाहिए। एलडीएल को कम करने के लिए ग्रीन टी को फायदेमंद होती है.

– लेकिन ध्यान दें कि अपने डाइट में आप ग्रीन टी को शामिल करने से पहले एक बार डॉक्टर से मशवरा जरूर लें।

 

ग्रीन टी पीने का सबसे अच्छा समय

 

ग्रीन टी कब लेनी चाहिए? यह सवाल तमाम लोगों के ज़हन में रहता है। आपको बता दें, कि ग्रीन टी का सेवन आप कभी भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप नींद न आने से परेशान हैं तो कोशिश करें कि रात को ग्रीन टी न पिएं। ग्रीन टी में कैफीन होता है, जो दिमाग को अलर्ट करता है, जिससे आपकी नींद दूर होती है.

 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags

benefit of green tea benefits of drinking green tea benefits of green tea benefits of green tea for skin benefits of matcha green tea Benefits Of Tea best green tea best green tea for weight loss green tea green tea banane ka tarika green tea benefits green tea benefits dr berg green tea benefits for skin green tea benefits in hindi green tea calories green tea detox green tea dr berg green tea for skin green tea for weight loss green tea health benefits green tea hindi green tea kaise banaye green tea ke fayde green tea price green tea recipe green tea side effects green tea uses green tea weight loss health benefits health benefits of green tea health tips in hindi ग्रीन टी पीने के फायदे how to make green tea how to use green tea lipton green tea matcha green tea tea tea benefits uses of green tea what is green tea ग्रीन टी ग्रीन टी के नुकसान ग्रीन टी के फायदे ग्रीन टी के फायदे और नुकसान ग्रीन टी के फायदे फोर स्किन ग्रीन टी कैसे पिएं ग्रीन टी कैसे बनाएं ग्रीन टी कैसे बनाये? ग्रीन टी को चेहरे पर लगाने के फायदे ग्रीन टी चे फायदे ग्रीन टी चे फायदे मराठी ग्रीन टी पीने ग्रीन टी पीने का तरीका ग्रीन टी पीने का फायदा ग्रीन टी पीने का समय ग्रीन टी पीने का सही तरीका ग्रीन टी पीने के अनेक फायदे ग्रीन टी पीने के नुकसान ग्रीन टी पीने के फायदे ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान ग्रीन टी पीने से क्या होता है ग्रीन टी बनाने ग्रीन टी बनाने का तरीका ग्रीन टी बनाने की विधि ग्रीन टी बॅग मराठी ग्रीन टी में नींबू डालकर पीने के फायदे ग्रीन टी रेसिपी तुलसी ग्रीन टी पीरियड में ग्रीन टी सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे सोते समय ग्रीन टी के फायदे सोते समय ग्रीन टी पीने के फायदे
Advertisement