नई दिल्ली: आजकल के समय में सफेद बालों की परेशानी का सामना कई लोग रहे हैं, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी उन्हें इस समस्या का हल नहीं मिल पाता. ऐसे में कई लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए केमिकल बेस्ड हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद इसके इस्तेमाल […]
नई दिल्ली: आजकल के समय में सफेद बालों की परेशानी का सामना कई लोग रहे हैं, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी उन्हें इस समस्या का हल नहीं मिल पाता. ऐसे में कई लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए केमिकल बेस्ड हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद इसके इस्तेमाल से आपके बालों में रूखापन आ जाता है. इतना ही नहीं, कुछ लोग सफेद बाल कम करने के लिए उन्हें तोड़ने लगते हैं जिससे आपके स्कैल्प को बेहद नुकसान पहुंचता है. ऐसे में जरूरी ये है कि हम बालों को लंबे समय तक काला करने के लिए नेचुरल तरीके अपनाएं तो चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन से घरेलू तरीके हैं जिनकी मदद से लंबे समय तक ब्लैक हेयर रख है.
करी पत्ते का इस्तेमाल आमतौर पर खाना बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से आप अपने सफेद बालों को फिर से काला कर सकते हैं? बता दें, इसमें बीटा, कैरोटीन और प्रोटीन के साथ विटामिंस, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन और फोलिक एसिड पाए जाते हैं. इस पत्ते का पेस्ट बनाकर रेगुलर बालों में लगाने से सफेद बाल काले किए जा सकते हैं.
आंवले केऔषधीय गुणों के बारे में हम सभी को अच्छे से पता है. अगर कोई इंसान हर दिन एक ग्लास आंवले का जूस पिएगा तो उसके बाल नेचुरल और अंदरूनी तरीके से काले होने लगेंगे और साथ ही उसके शरीर की इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी. इसके लिए आप आंवला पाउजर को मेंहदी के साथ मिलाकर बालों में लगा सकते है. इसे आपकी हेयर ग्रोथ भी अच्छी होगी.