नई दिल्ली. मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार बताया जाता है. यह नवजात के लिए प्रकृति द्वारा तैयार किया गया सर्वोत्त्म आहार होता है. इस वक्त मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्तनपान को लेकर एक बयान दिया है जिसके चलते यह मामला चर्चाओं में आ गया है. उन्होंने कहा है कि आजकल शहरी महिलाएं अपना फिगर खराब होने के डर से बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं. लेकिन स्तनपान कराना सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि मां के लिए भी लाभदायक है. इससे फिगर बिगड़ता नहीं बल्कि सुडौलता आती है.
स्तनपान कराने से मां को गर्भाश्य, ओवरी तथा स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा काफी कम हो जाता है. डिलीवरी के बाद महिला को अधिकांश समय आराम ही करना होता है. ऐसे में कभी-कभी मां को डिप्रेशन की समस्या होने लगती है. इस समस्या को पोस्ट नेटल डिप्रेशन कहा जाता है. बच्चे को स्तनपान कराने से यह समस्या दूर होती है और मन को शांति और संतुष्टि मिलती है. स्तन के छोटे या बड़े होने से स्तनपान में कोई समस्या पैदा नहीं होती. इसलिए स्तन या निपल को लेकर कोई वहम नहीं पालना चाहिए.
अधिकांश मांओं को स्तन की सुडौलता कम होने की चिंता रहती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता. गर्भावस्था के समय स्तन के आकार में बदलाव होता है. स्तनपान से आकार या सुडौलता में कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए स्तनपान कराना खराब नहीं है बल्कि नहीं कराने से समस्या हो सकती है. बच्चे को स्तनपान कराते समय मां के शरीर ऑक्सीटॉक्सिन रिलीज होते हैं. इस वक्त गर्भाश्य में भी थोड़ी हलचल होने लगती है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. यह संकेत है कि मां का गर्भाश्य पुरानी अवस्था में आ रहा है.
डिलीवरी के बाद मां का शरीर प्राकृतिक रूप से दूध बनाता है, इससे कैलोरी बर्न होती है. आप जितना दूध पिलाएंगी उतनी ही कैलोरी बर्न होगी. ऐसे में खुद के खानपान पर भी ध्यान रखना जरूरी है. कई बार मोटापे के डर से महिलाएं खाना कम कर देती हैं. इससे उनके शरीर को ही नुकसान होता है. क्योंकि बच्चे के लिए रैगुलर रूप से दूध तो बनना ही है. वह उनके शरीर से ही बनना है. ऐसे में अगर खुद का खाना बंद कर दिया तो शरीर कमजोर हो सकता है. मोटापे की परवाह न करें क्योंकि बच्चे को दूध पिलाने से ही कैलोरी बर्न होती जाती है.
नींद में सांप के काटने के बाद बच्ची को कराया स्तनपान, दोनों की मौत
Viral Video: बीमार बेटी की जिंदगी बचाने के लिए मां सड़क किनारे अपना ही दूध बेचने को मजबूर
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…