Advertisement

जानिए आँखें लाल होने के कारण, इन सावधानियों को अपनाना है ज़रूरी

नई दिल्ली: कई बार आपने देखा होगा अचानक आंखें लाल हो जाती हैं और उनमें खुजली के साथ दर्द भी होने लगता है. आंखें लाल होने की कई वजह हो सकती हैं. कई बार आंखो में यह तकलीफ हमारी खुद की आदतों की वजह से भी हो सकती है. लेकिन, आंखों का दर्द बेहद असहज […]

Advertisement
जानिए आँखें लाल होने के कारण, इन सावधानियों को अपनाना है ज़रूरी
  • July 6, 2022 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कई बार आपने देखा होगा अचानक आंखें लाल हो जाती हैं और उनमें खुजली के साथ दर्द भी होने लगता है. आंखें लाल होने की कई वजह हो सकती हैं. कई बार आंखो में यह तकलीफ हमारी खुद की आदतों की वजह से भी हो सकती है. लेकिन, आंखों का दर्द बेहद असहज करने वाले होता है. आँखों का लाल होना सामान्य तौर पर किसी प्रकार की एलर्जी या संक्रमण का संकेत भी हो सकता है.

साथ ही आंख में चोट लगने की वजह से भी आंखें लाल हो जाती है और उनमें पानी बहने के साथ तेज चुभन भी हो सकती है. कुछ लोगों को बहुत लंबे समय तक कांटेक्ट लेंस पहनने से भी ये समस्या हो सकती है. लाल आंख के कई और भी कारण हो सकते हैं ऐसे में अगर इसे लंबे समय तक नज़रअंदाज़ किया जाए तो ये बेहद नुकसानदायक हो सकता है.

लाल आंखों से बचाव के लिए घरेलू उपचार-

– गर्म भाप की सेक
– रुई से ठंडे बर्फ की सिकाई
– आई मेकअप से बचें
– कॉन्टेक्ट लैंसेज का प्रयोग बंद कर दें
– परामर्श लेकर आई ड्रॉप का इस्तेमाल
– आंखों पर चश्मे का प्रयोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल आंखों के लिए कई घरेलू उपचार बताये गए हैं, जिनका इस्तेमाल आप डॉक्टर के पास जाने से पहले भी कर सकते हैं. लेकिन ऐसे में रिस्क लेने से बचें। कभी भी आँखों की परेशानी अधिक होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इसके अलावा, बता दें यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के ऊपर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement