हेयर मास्क लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बालों हो सकते हैं खराब

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग बालों को अंदरुनी मजबूती देने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हेयर मास्क को लगाने से पहले आप जरूरी बातों का ख्याल रखें। बता दें ऐसा न करने पर हेयर मास्क आपके बालों को फायदा की बजाय नुकसान पहुँचा सकता है. ऐसे में आपको हेयर मास्क लगाते समय […]

Advertisement
हेयर मास्क लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बालों हो सकते हैं खराब

Amisha Singh

  • August 17, 2022 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग बालों को अंदरुनी मजबूती देने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हेयर मास्क को लगाने से पहले आप जरूरी बातों का ख्याल रखें। बता दें ऐसा न करने पर हेयर मास्क आपके बालों को फायदा की बजाय नुकसान पहुँचा सकता है. ऐसे में आपको हेयर मास्क लगाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. आइए जानते हैं.

 

हेयर टाइप के मुताबिक चुनें हेयर मास्क –

आप अपने हेयर टाइप के मुताबिक हेयर मास्क को चुनें. बता दें अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं तो आपको एलोवेरा एंड एक्स्ट्रा मॉइस्चर वाला हेयर मास्क चुनें. वहीं अगर आपके बाल ज्यादा पतले हैं तो ऐसा ऐयर मास्क चुने जिसमें जिससे आपके बाल घने और मोटे हो.

हेयर मास्क को हेयर एंड में भी अप्लाई करें-

कई लोग सोचते हैं कि हेयर मास्क को सिर्फ स्कैल्प में ही अप्लाई करना होता है पर आपको बता दें ऐसा नहीं है. आपके बालों के रूट्स के साथ-साथ इसके टिप्स को भी न्युट्रिशन की जरूरत होती है. आप अपने बालों पर हेयर मास्क को ऊपर से नीचे तक अप्लाई करें. घने और मजबूत बालों के लिए आप हेयर मास्क को हफ्ते में एक से 2 बार अप्लाई करें.

हेयर मास्क को रात भर के लिए अप्लाई न करें-

हेयर मास्क को आप अपने बालों पर लगातर रातभर के लिए न छोड़ें. हेयर मास्क को बालों में लगाने के लिए सिर्फ 10 मिनट ही काफी हैं. बता दें हेयर मास्क को लंबे समय के लिए बालों पर लगाने से आपके बाल उल्टा ज़्यादा रूखे और बेजान हो सकते हैं.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement