Karwa Chauth Vrat 2019 During Menstrual Cycle: जानिए पीरियड्स के दौरान महिलाएं कैसे रखें करवा चौथ का व्रत और कैसे कर सकती हैं पूजा पाठ

Karwa Chauth Vrat 2019 During Menstrual Cycle: करवा चौथ के इस स्पेशल वीडियो में बात की जा रही है कि महिलाएं पीरियड्स के दौरान कैसे रख सकती हैं व्रत और कैसे करें करवा चौथ पूजा. आपका करवा चौथ का फास्ट है और उससे एक दिन पहले पीरियड्स हो जाते हैं. उन दिनों में वो पूजा तो कर नहीं सकती तो क्या उन्हें फास्ट रहना चाहिए या नहीं रहना चाहिए या पूजा किस तरीके से करनी चाहिए.

Advertisement
Karwa Chauth Vrat 2019 During Menstrual Cycle: जानिए पीरियड्स के दौरान महिलाएं कैसे रखें करवा चौथ का व्रत और कैसे कर सकती हैं पूजा पाठ

Aanchal Pandey

  • October 16, 2019 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Karwa Chauth Vrat 2019 During Menstrual Cycle: करवाचौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को काफी धूमधाम से देशभर में मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और पूजा पाठ करती है. इस पावन त्योहार के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं फैमिली गुरु जय मदान के साथ करवा चौथ स्पेशल वीडियो. कई बार पीरियड्स महिलाओं के लिए मुसीबत बन जाती हैं. करवा चौथ के दिन जिन महिलाओं को पीरियड्स आ रहे होते हैं, उनके सामने ये मुसीबत खड़ी होती है कि आखिर वो अब कैसे पूजा करें.

कई बार ऐसा होता है कि आपका करवा चौथ का फास्ट है और उससे एक दिन पहले पीरियड्स हो जाते हैं. उन दिनों में वो पूजा तो कर नहीं सकती तो क्या उन्हें फास्ट रहना चाहिए या नहीं रहना चाहिए या पूजा किस तरीके से करनी चाहिए. वीडियो में आपके इन सभी सवालों का जवाब दे रही हैं फैमिली गुरु जय मदान.

पहले के टाइम में पीरियड्स के दौरान औरतों को मंदिरों में नहीं जाने दिया जाता था. लेकिन इसकी वजह से करवा चौथ की पूजा न करना कोई वजह नहीं है. कहा जाता है कि घर में भी भगवान को छूना नहीं चाहिए, ऐसे में आप सिर धोकर पूजा कर सकते हैं. आगे अपने इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए देखें ये खास करवा चौथ स्पेशल वीडियो सुचि श्रीवास्तव और फैमिली गुरु जय मदान के साथ … 

फैमिली गुरु: नवरात्रि में शक्ति साधना के लिए है खास योग, जानिए चमत्कारी और अचूक उपाय

Happy Karwa Chauth 2019 Shayari in English: करवा चौथ पर्व पर भेजें ये बधाई संदेश, इंग्लिश मैसेज, ऐसे करें पति पत्नी को विश

Tags

Advertisement