Karwa Chauth 2019 WhatsApp Stickers: करवाचौथ का व्रत का शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता हैं. इस साल 2019 करवाचौथ 17 अक्टूबर को पड़ रहा हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर यानी फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम पर करवा चौथ की शुभकामनाएं देते हैं. इंस्टाग्राम पर करवाचौथ की फोटो और वीडियो काफी ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लेटेस्ट जीफ, वॉलपेपर इमेज अपने दोस्तो को भेज रहे हैं.
नई दिल्ली. Karwa Chauth 2019 WhatsApp Stickers: करवा चौथ 2019 का सुहागिनों के लिए बहुत ही खास होता है. महिला करवाचौथ के दिन के लिए काफी उत्सुक होती है. इस साल 2019 करवाचौथ 17 अक्टूबर पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्असप पर करवा चौथ की शुभकामनाएं शुरु हो गई है. व्हाट्असप पर करवा चौथ के लेटेस्ट करवा चौथ 2019 जिफ, करवा चौथ वॉलपेपर, करवा चौथ फोटो आदि शेयर करत करवा चौथ की शुभकामना देते है.
करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन सभी शादीशूदा महिलाएं 16 श्रृंगार कर करवा माता की पूजा करते है. इस दिन मां पार्वती, भगवान शिव और चंद्रमा की पूजा की जाती हैं. करवाचौथ के दिन शाम के समय सभी महिलाएं एक साथ बैठकर करवामाता की कथा पढ़ती हैं, रात के समय चंद्रमा को अर्ध्य देखकर व्रत खोलती हैं.
करवाा चौथ के समय बाजारों में रौनक देखने को मिलती है. करवा चौथ के समय बाजारो में काफी चमक धमक होती है. हर तरफ खुशी का माहौल रहता हैं. करवा चौथ के दिन सुबह सुबह 4 बजे सर्गी खाने की परंपरा होती है. सर्गी खान के बाद सुर्योदय के बाद सभी महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ के दिन के लेकर महिलाए काफी उत्सुक होती है. महिलाएं इस दिन के लिए अपने कपड़े और मेकअप को लेकर काफी उत्साहित होती है.