Karwa Chauth 2019 Number 1 Twitter Trends: हिंदू धर्म में करवा चौथ का महत्वपूर्ण स्थान है. इस खास दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का उपवास रखती हैं. करवा चौथ का व्रत आज यानी गुरुवार को पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. करवा चौथ पर लोगों की उत्सुकता का आलम यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग करवा चौथ टॉप ट्रेंड में है. लोग #KarwaChauth का इस्तेमाल कर जमकर पोस्ट, फनी मीम्स और जोक शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इन फनी मीम्स और जोक में पतियों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. इस हैशटैग से ट्वीट करने वालों में सिर्फ पुरुष ही नहीं है बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं. पुरुष और महिलाएं फनी मीम्स और जोक के जरिए करवा चौथ के मौके पर एक दूसरे का मजाक बना रहे हैं और तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं.
इसके साथ ही करवा चौथ 2019 के मौके पर ट्विटर पर #RealityOfKarwaChauth भी टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने वाले लोग करवा चौथ के जुड़े भ्रम के बारे में बात कर रहे हैं. इस हैशटैग के समर्थन में ट्वीट करने वाले पुरुष और महिलाओं का मानना है कि करवा चौथ का व्रत रखना बस एक अंधविश्वास है. एक ट्वीटर यूजर ने इसी हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए धर्म गुरू संत रामपाल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में संत रामलाल जी महाराज संस्कृति में श्लोक पढ़ रहे हैं और उसको हिंदी में अनुवाद कर बता रहे हैं. इस वीडियो में संत रामपाल जी कहते दिख रहे हैं कि जो महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं वह नर्क में जाती हैं.
बता दें कि करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर वर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं जहां इस दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं. यह व्रत बड़ा ही कठिन होता है. महिलाओं को पूरे दिन बिना पानी पिए व्रत रखना होता हैं. महिलाएं शाम को चंद्रमा का दर्शन कर अपना व्रत खोलती हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड समेत भारत के अधिकांश राज्यों में यह व्रत बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…