Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2019 Number 1 Twitter Trends: करवा चौथ पर चांद निकलने से पहले नंबर एक ट्रेंड बना Karva Chauth, सोशल मीडिया पर जोक मीम्स चुटकुले भी वायरल

Karwa Chauth 2019 Number 1 Twitter Trends: करवा चौथ पर चांद निकलने से पहले नंबर एक ट्रेंड बना Karva Chauth, सोशल मीडिया पर जोक मीम्स चुटकुले भी वायरल

Karwa Chauth 2019 Number 1 Twitter Trends: करवा चौथ के दिन शादीशुदा महालिएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का उपवास रखती हैं. हिंदू धर्म में करवा चौथ का महत्वपूर्ण स्थान है. करवा चौथ के व्रत को लेकर लोगों में उत्सुकता का आलम यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग करवा चौथ टॉप ट्रेंड में हैं. पुरुष और महिलाएं #KarwaChauth का इस्तेमाल कर जमकर फनी मीम्स और जोक शेयर कर रहे हैं और एक दूसरे का मजाक उड़ा रहे हैं. कई फनी मीम्स और जोक तो इतने मजेदार हैं कि इन्हें पढ़ते ही आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
Armed Forces Women Jawans Celebrating Karwa Karva Chauth on Duty for Husband Long Life
  • October 17, 2019 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Karwa Chauth 2019 Number 1 Twitter Trends: हिंदू धर्म में करवा चौथ का महत्वपूर्ण स्थान है. इस खास दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का उपवास रखती हैं. करवा चौथ का व्रत आज यानी गुरुवार को पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. करवा चौथ पर लोगों की उत्सुकता का आलम यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग करवा चौथ टॉप ट्रेंड में है. लोग #KarwaChauth का इस्तेमाल कर जमकर पोस्ट, फनी मीम्स और जोक शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इन फनी मीम्स और जोक में पतियों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. इस हैशटैग से ट्वीट करने वालों में सिर्फ पुरुष ही नहीं है बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं. पुरुष और महिलाएं फनी मीम्स और जोक के जरिए करवा चौथ के मौके पर एक दूसरे का मजाक बना रहे हैं और तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं.

इसके साथ ही करवा चौथ 2019 के मौके पर ट्विटर पर #RealityOfKarwaChauth भी टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने वाले लोग करवा चौथ के जुड़े भ्रम के बारे में बात कर रहे हैं. इस हैशटैग के समर्थन में ट्वीट करने वाले पुरुष और महिलाओं का मानना है कि करवा चौथ का व्रत रखना बस एक अंधविश्वास है. एक ट्वीटर यूजर ने इसी हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए धर्म गुरू संत रामपाल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में संत रामलाल जी महाराज संस्कृति में श्लोक पढ़ रहे हैं और उसको हिंदी में अनुवाद कर बता रहे हैं. इस वीडियो में संत रामपाल जी कहते दिख रहे हैं कि जो महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं वह नर्क में जाती हैं.

https://twitter.com/rananth/status/1184509835020136448

https://twitter.com/furiousfrenny1/status/1184693026221748224

https://twitter.com/capturait_/status/1184699397784784896

https://twitter.com/ladywithflaws/status/1184775105546600448

https://twitter.com/GitaSKapoor/status/1184669135487168512

बता दें कि करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर वर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं जहां इस दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं. यह व्रत बड़ा ही कठिन होता है. महिलाओं को पूरे दिन बिना पानी पिए व्रत रखना होता हैं. महिलाएं शाम को चंद्रमा का दर्शन कर अपना व्रत खोलती हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड समेत भारत के अधिकांश राज्यों में यह व्रत बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

Karwa Chauth 2019 Memes and Jokes: करवा चौथ व्रत से भूखी पत्नी और पति की सेहत उम्र को लेकर सोशल मीडिया ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर मजेदार मीम्स और जोक वायरल

Karwa Chauth 2019 Fast For Her Campaign: करवा चौथ पर पत्नी के प्यार में पति भी कर रहे व्रत, वाइफ के लिए खाली प्लेट में फास्ट फॉर हर लिखा फोटो छाप रहे पतियों का अनोखा कैंपेन वायरल

Tags

Advertisement