Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2019 Bhojpuri Songs: करवा चौथ पर बनाइए अपने घर का माहौल इन भोजपूरी गानों से, आनंद उठाइए अपने लाइफ पार्टनर के साथ

Karwa Chauth 2019 Bhojpuri Songs: करवा चौथ पर बनाइए अपने घर का माहौल इन भोजपूरी गानों से, आनंद उठाइए अपने लाइफ पार्टनर के साथ

Karwa Chauth 2019 Bhojpuri Songs,Karva Chauth Ke Filmi Gaane: करवा चौथ 2019 की तैयारी लगभग सभी महिलाओं ने पूरी कर ली है. इस बार करवा चौथ 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए हम भोजपूरी करवा चौथ पर फिल्माए गए सॉन्ग लेकर आए हैं. करवा चौथ का महत्व काफी अधिक है. इस पूरे दिन महिलाएं कुछ नहीं खाती हैं और अपनी पति के लिए उपवास रखती हैं.

Advertisement
Karwa Chauth 2019 Bhojpuri Songs
  • October 16, 2019 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ 2019 इस साल 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हम आपके इस दिन को खास बनाने के लिए करवा चौथ को लेकर बनाए भोजपुरी सॉन्ग लेकर आए हैं. करवा चौथ, एक दिन का त्यौहार, जिसमें विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए उपवास करती हैं. यह त्योहार, जो आश्विन में पूर्णिमा के बाद चौथे दिन पड़ता है. यह उत्तर भारत में, बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. हर वर्ष करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं मेहंदी लगाती हैं और अच्छे से तैयार होती हैं.

इस समय सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, रानी चटर्जी के भोजपुरी करवा चौथ गाने वायरल हो रहे हैं. इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इन गानो को काफी पसंद किया जा रहा है. करवा चौथ के ये सॉन्ग यूट्यूब पर जमकर पसंद किए जा रहे हैं. लाइफ पार्टनर एक दूसरे को ये सॉन्ग भेज रहे हैं. सॉन्ग के नीचे किए गए कमेंट से आप समझ जाएंगे की ये गाने इस वक्त कितने सुने जा रहे हैं. आप करवा चौथ के दिन अपने पार्टनर को ये सॉन्ग भेजकर विश कर सकते हैं.

विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखती हैं. महिलाएं अपने पति की भलाई और लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं. करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए सरगी से शुरू होता है, जो सास द्वारा बहू को दी जाती है. सरगी का करवा चौथ में काफी महत्व है. सरगी के बाद महिलाएं अपना उपवास शुरू करती हैं, जो चंद्रोदय तक चलता है. जैसा कि हम करवा चौथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं, ये कुछ लोकप्रिय भोजपुरी करवा चौथ गीत हैं जो उत्सव में शामिल हो सकते हैं.

Karwa Chauth 2019 Moon Rising Time: 17 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत, जानें दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, जयपुर की सुहागिन महिलाओं को कब दिखेगा चांद

Karwa Chauth 2019 Puja Thali: करवाचौथ 2019 पर यूं सजाएं थाली, जानें सामग्री की लिस्ट और पूजा विधि

Happy Karwa Chauth 2019 Shayari: इस करवाचौथ पर इन स्पेशल शायरी, एचडी फोटो और इन इमेज के जरिए अपने जीवनसाथी को करें विश

Tags

Advertisement