Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2018 : करवा चौथ पर क्या है लेटेस्ट फैशन ट्रेंड, जानिए किस तरह के कपड़े आपकी बढ़ाएंगे शोभा

Karwa Chauth 2018 : करवा चौथ पर क्या है लेटेस्ट फैशन ट्रेंड, जानिए किस तरह के कपड़े आपकी बढ़ाएंगे शोभा

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ के मौके पर महिलाओं की सबसे बड़ी चिंता होती है क्या पहने. करवा चौथ की तैयारी कर रहीं महिलाओं की इस चिंता को हम थोड़ा कम कर देते हैं. इस बार फैशन में क्या कुछ इन है और महिलाएं क्या पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है ये सभी जानकारी आप यहां हासिल हो सकती है.

Advertisement
karwa chauth 2018 fashion trend
  • October 25, 2018 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Karwa Chauth 2018: करवा चौथ इस शनिवार 27 जनवरी को मनाया जाएगा. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत करती हैं. पूजा पाठ के साथ साथ इस त्योहार में साजो श्रृंगार का भी बड़ा महत्व है. हर साल करवा चौथ के मौके पर महिलाओं के लिए ये टेंशन रहती है क्या पहने और किस तरह का मेकअप करें जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लगे. तो उन महिलाओं की परेशानियों को हम थोड़ा कम करते हैं और उन्हें बताते हैं कि इस बार करवा चौथ के मौके पर किस तरह के परिधान लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में हैं जिसे महिलाएं पहन कर अपनी शोभा बढ़ा सकती हैं. 

करवा चौथ पर साड़ी- 

आमतौर पर महिलाएं करवा चौथ पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. लाल साड़ी उनकी पहली पसंद होती है लेकिन अब बहुत से ट्रेंडी कलर और साड़ी में भी कई डिजाइनर साड़ी आ गई हैं जिसे पहनने के बाद आप एकदम ट्रेडिशनल नहीं लगेंगी. इन दिनों धोती साड़ी का बड़ा चलन है ये देखने में काफी स्लाईलिश लगती है और इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है. इसके अलावा साड़ी के रंगों की बात करें तो पेस्टल ग्रीन, नियॉन, यलो कलर ये सभी कलर इन हैं तो रेड कलर की साड़ी छोड़ आप इन रंगो को भी चुन सकती हैं. 

करवा चौथ पर इंडो वेस्टर्न लहंगा- 

ट्रेडिशनल लहंगा के दिन पुराने हो गए. इन दिनों बाजार में इंडो वेस्टर्न लहंगा आपको ज्यादा देखने को मिलेगा. शॉर्ट चोली के साथ स्कर्ट और उसके साथ दुपट्टा भी अटैच होगा जिससे आपको दुपट्टा कैसे ले इसकी भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. ये लहंगा हैवी नहीं बेहद लाइट वेटेड होगा जिससे कैरी करना काफी आसान होगा. इसके अलावा भी कई डिजाइनर लहंगे मार्केट में उपलब्ध हैं. 

करवा चौथ पर डिजाइनर गाउन-

करवा चौथ के इस खास मौके पर कुछ और अलग पहनने की आपकी इच्छा है और साड़ी और लहंगा पहन कर आप बोर हो चुके हैं तो इस बार आप डिजाइनर गाउन भी ट्राई कर सकते हैं. मार्केट में गाउन में जबरदस्त वराइटी है. स्ट्रेट गाउन के साथ फ्रॉक गाउन की वराइटी का काफी कलेक्शन है जिससे पहनने के बाद आप अपनी शोभा बढ़ा सकते हैं. गाउन पहनने के बाद आपका लुक मॉर्डन लगने वाला है. गाउन के साथ आप लाइट मेकअप कर सकते हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा.  

करवा चौथ पर कुर्ता स्कर्ट-

हैवी नहीं करवा चौथ पर कुछ लाइट पहने की आपकी इच्छा है तो आप स्कर्ट के साथ लॉन्ग कुर्ता भी कैरी कर सकती है. ये एक स्मार्ट ड्रेस होगी और आपकी खूबसूरत को भी बढ़ाएंगी. इस ड्रेस के साथ आप कुछ हैवी ज्वैलरी ही कैरी कर सकते हैं जैसे की नेक पीस और बड़े इयरिंग. इस ड्रेस के साथ आप चाहे तो दुपट्टा भी ले सकते हैं तो इंडो वेस्टर्न लुक इस ड्रेस का आ जाएगा.    

करवा चौथ पर लॉन्ग कुर्ता -प्लाजो या पैंट –

इन दिनों प्लाजो सूट भी काफी ट्रेंड में है. इसमें आपको हैवी प्लाजो सूट और लाइट सूट मिल जाएंगे निर्भर आप पर करता है कि आप किस तरह का सूट पहनने की इच्छा रख रहे हैं. करवा चौथ के मौके पर हैवी सूट ज्यादा शोभा देगा. प्लाजो सूट के साथ आप हैवी ज्वैलरी पहन सकती हैं. 

Karwa Chauth 2018 Songs: करवा चौथ पर सुनें ये बॉलीवुड सॉन्ग, बना देंगे माहौल रोमांटिक

Karwa Chauth 2018: पति को करना है वश में, तो करवा चौथ पर मेहंदी लगाते समय इस बात का रखें खास ख्याल

https://www.youtube.com/watch?v=IsqlzSUq1fw

 

 

 

 

Tags

Advertisement