Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2018: इस करवा चौथ पत्नी से करें ये खास वादा, हो जाएंगी आपकी कायल

Karwa Chauth 2018: इस करवा चौथ पत्नी से करें ये खास वादा, हो जाएंगी आपकी कायल

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए कई मायनों में खास होता है. इस व्रत को खास बनाते हैं सुहागिनों के पति जो उन्हें इस दिन उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं. इस खास दिन पति पत्नी को ये 5 वादा कर उन्हें खुश कर सकते हैं.

Advertisement
Karwa Chauth 2018 Promises
  • October 23, 2018 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ 2018 का व्रत इस बार 27 अक्टूबर का पड़ रहा है. महिलाओं का सबसे प्रिय त्योहार करवा चौथ पत्नियों के लिए कई मायने में खास होता है एक तरफ यह उनका प्रेम पति के लिए जाहिर करता है तो दूसरी तरफ पति के लिए निर्जला व्रत रख अपनी साहस को भी दिखाती हैं. इस मौके पर पति भी पत्नी को 5 वादे कर खुश कर सकते हैं.

1)सिगरेट की लत: हर पत्नी चाहती हैं कि पति कोई भी बुरी आदत का आदि न हो. अगर आप सिगरेट पीतें है और पत्नी को कोई खास वादा करना चाहते हैं तो पत्नी को खुश करने और अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए सिगरेट पीने की आदत को बाय बाय कहें.

2) टीवी व फोन से दूर रहेंगे: अक्सर पत्नियों को शिकायत रहती हैं कि उनके पति उन्हें समय नहीं देते. इसीलिए इस बार प्रण लें कि वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय पत्नी को देंगे और उनके साथ अच्छी बुरी सभी चीजें शेयर करेंगें.

3) घर के काम में मदद और हर स्थिति में साथ देने का वादा: पत्नी को बहुत खुशी होती है जब पति उसके काम में हाथ बटांते हैं इसीलिए आप पत्नी के घर के ही नहीं बल्कि उसकी हर स्थिति में साथ देने का भी वादा कर सकते हैं.

4)बचत: महिला व हर घर के लिए सबसे जरूरी होता है बचत. बचत व किफायती चीजों पर ही खर्च करने का वादा करें.

5) वजन कम करने का वादा: जिन हसबैंड का वजन ज्यादा है तो वह अपनी बीवियों से अक्सर सुनते होंगे कि जिम ज्वाइन कर लो या योग ही ज्वाइन कर लो. इस मौके पर पत्नी को ये सप्राइज भी दे सकते हैं.

Happy Karwa Chauth GIF Wishes 2018: करवा चौथ पर भेजें ये फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज

Karva Chauth 2018: करवा चौथ अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त, सुहागिनों को मिलेगा सालों बाद खास लाभ

Tags

Advertisement