Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2018 Songs: करवा चौथ पर सुनें ये बॉलीवुड सॉन्ग, बना देंगे माहौल रोमांटिक

Karwa Chauth 2018 Songs: करवा चौथ पर सुनें ये बॉलीवुड सॉन्ग, बना देंगे माहौल रोमांटिक

Karwa Chauth 2018 Songs: साल भर के त्योहारों में से महिलाओं का सबसे प्रिय त्यौहार करवा चौथ होता है. इस दिन वह पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं और उनके नाम से निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं अगर करवा चौथ है और बॉलीवुड गानों की चर्चा नहीं की तो मजा फीका ही रह जाता है. जानिए गूगल पर करवा चौथ के कौन से बॉलीवुड गाने खूब सर्च किए जा रहे हैं.

Advertisement
Karwa Chauth 2018 Songs
  • October 25, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ इस बार 27 तारीख का पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखेंगी और पति की लंबी आयु की कामना करेगी. करवा चौथ को लेकर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. करवा चौथ का त्योहार पति पत्नी के रिश्ते के लिए सबसे खास होता है. वहीं अगर करवा चौथ है और बॉलीवुड गानों की चर्चा नहीं की तो मजा फीका ही रह जाता है. अभी से गूगल पर करवा चौथ के गाने खूब सर्च किए जा रहे हैं.

अगर करवा चौथ पर बॉलीवुड गानों की बात करें तो गूगल पर सबसे फेमस गाना है शाहरुख खान और काजोल की फिल्म कभी खुशी कभी गम का बोल चूड़ियां बोल कंगना. इस गाने में वह दृश्य लोगों को बहुत पसंद है जहां काजोल पूजा की थाली हाथ में लिए शाहरुख को छलनी में से देखती है. वहीं जख्म फिल्म का गाना गली में आज चांद निकला तो हर किसी को खूब पसंद है. यह गाना आज भी लोगों की पहली पसंद बना होता है.

बता दें बदलते दौर के साथ महिलाओं के संग पुरुष व प्रेमी भी इस शक्तिशाी व्रत को रखते हैं व अपनी जीवनसाथी के लिए कामना करते हैं. इस खास दिन भगवान शिव, कार्तिक, भगवान गणेश और मां पार्वती की पूजा की जाती है. इस करवा चौथ कई विशेष संयोग बन रहे हैं जो वृषभ, मकर, तुला व सिंह राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.

1)चांद छुपा बादल में – हम दिल दे चुके सनम फिल्म से

https://www.youtube.com/watch?v=2n_Zw3Mi05A

2)बोल चूड़ियां बोल कंगना- कभी खुशी कभी गम से

3)मेंहदी लगा के रखना- दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे

4)मेरी मखड़ा मेरी सोनिए- बागवान फिल्म से

5)तुम आए तो आया मुझे, गली में आज चांद निकला- जख्म फिल्म से

Karwa Chauth 2018 on 27 October: जानिए करवा चौथ की सरगी का महत्व

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर पति को छलनी में से देखने का मनोवैज्ञानिक और पौराणिक महत्व, जानिए क्यों की जाती हैं चांद की पूजा

https://www.youtube.com/watch?v=MqbzALvj4-0

Tags

Advertisement