Karwa Chauth 2018: 27 अक्टूबर शनिवार को करवा चौथ मनाया जाएगा. इस खास दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का व्रत रखती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शादीशुदा महिलाएं अपने सोलह श्रृंगार में लाल साड़ी, चूड़िया, मांग टीका, सिंदूर, कमरबंद, बाजूबंद, गजरा, पायल और बिछिया जैसी चीजें शामिल करे.
नई दिल्ली. शनिवार 27 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उनकी सलामती के लिए पूरे दिन का उपवास रखती हैं. पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में करवा चौथ का खास महत्व है. चांद की पूजा कर और उसे अर्घ्य देकर महिलाएं छन्नी में पति का चेहरा देखती है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपना सोलह श्रृंगार करना भी नहीं भूलती.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ के दिन महिलाओं को साज संवर कर ही पूजा करनी चाहिए. अपने सोलह श्रृंगार में उन्हें लाल चूड़िया, मेहंदी, मांग टीका, कमर बंद, सिंदूर जैसी सभी सवंरने वाली चीजों का शामिल करना चाहिए. माथे पर लाल सिंदूर आपकी पति की लंबी उम्र के लिए माना जाता है. मंगलसूत्र महिलाओं के सुहागिन होने की निशानी है. मांग टीका आपके माथे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है.
https://www.youtube.com/watch?v=IWxv4kuGLIQ
लाल बिंदी सुहागिनों के माथे की शोभा तो बढ़ता ही है साथ ही आपके सुहागिन होने का सूचक भी है. काजल, नथ, मेहंदी, कमरबंद, बाजूबंद, अंगूठी, पायल, और लाल चूड़िया आपके सोलह श्रृंगार में जरुर होनी चाहिए. इस दिन आप लाल साड़ी या लहंगे में सज धज और बालों में खुशबूदार गजरा लगाकर अपने पति को रिझा सकती है. वहीं सुहागिन महिलाओं अपने पैरों में पायल के साथ दोनों पांवों की तीन उंगलियों में बिछिया पहन सकती है. शादी के बाद महिलाओं पर सोलह श्रृंगार ज्यादा फबता है और त्योहारों के मौके पर तो इनका श्रृंगार और भी ज्यादा निखर कर आता है. आप भी इस करवा चौथ सोलह श्रृंगार कर करवाचौथ मनाए.
Karwa Chauth 2018: पति को करना है वश में, तो करवा चौथ पर मेहंदी लगाते समय इस बात का रखें खास ख्याल