नई दिल्ली. करवा चौथ का व्रत 27 अक्टूबर को पड़ रहा है. करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए खास होता है. इस व्रत महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान शिव, भगवान गणेश और मां पार्वती की पूजा करते हैं. इस दिन महिलाएं सुबह सरगी खाती है जिसे उनकी सांस बनाकर देती है और रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं कुछ खाती पाती हैं.
सरगी का पौष्टिक होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह व्रत निर्जला व्रत होता है इसमें पानी तक महिलाएं नहीं पी सकती. इसीलिए सरगी पौष्टिक खाने से एनर्जी बनी रहती है व स्कीन भी गोलिंग देखती है. लेकिन आज हम आपको करवा चौथ के व्रत के लिए टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कठिन करवा चौथ के व्रत को भी आसानी से कर सकती हैं.
1)करवा चौथ 2018 से एक दिन पहले महिलाएं ध्यान देना शुरू कर दें और एक रात पहले रात को हल्का यानि लाइट खाना खाएं और खाना रात को जल्दी खा लें. ध्यान दें कि खाने में सब्जी, दाल, हरी सब्जी या हरी सब्जी का सलाद आदि खाएं.
2) इसके बाद अगली सुबह सरगी को इग्नोर न करें और सुबह बताई गई चीजों का ही सेवन करें. करवा चौथ की सरगी में संतुलित आहार ही लें जैसे वे, दूध, जूस, लस्सी, हलवा आदि. लेकिन महिलाएं तले भुने चीजों को बिल्कुल ही न खाएं.
3) करवा चौथ के दिन महिलाएं सारा दिन पानी तक नहीं पीती लेकिन कुछ महिलाएं व्रत कथा पढ़ कर शाम को चाय पी लेती हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. क्योंकि खाली पेट चाय एसिडिटी बनाती है.
4) करवा चौथ के दिन घरों में खूब पकवान बनते हैं लेकिन चांद को अर्ध्य देने के बाद एकदम तला भुना जैसा हेवी खाना नहीं खाना चाहिए.
Karva Chauth 2018: सुहागिनें नहीं कर सकेंगी करवा चौथ व्रत का उद्यापन, ये है वजह
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
View Comments
Karva Chauth gifts are tokens of love given by a doting husband to his fasting wife. good gift ideas exits at https://www.giftwift.in/karwa-chauth-gift-ideas-for-wife/