नई दिल्ली.आज 27 अक्टूबर शनिवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. लाखों सुहागिन महिलाएं अपनी शादीशुदा जिंदगी की और अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का व्रत करेंगी. शाम को चांद के निकलने के बाद उसकी पूजा और उसे अर्घ्य देकर महिलाएं अपना व्रत पूरा करती है. आपका यह पहला करवा चौथ है और और आप चाहती हैं कि सब कुछ सही तरीके से हो तो हम यहां आपके लिए लाए है कुछ टिप्स जो आपके पहले करवा चौथ को यादगार बनाने में मदद करेंगे.
1. एक आकर्षक लहंगा/साड़ी
अपने पहले करवा चौथ पर आप अपनी शादी की खूबसूरत साड़ी या लहंगा पहन सकती है. इस दिन आपको एक बार फिर दुल्हन बनने का मौका मिलेगा. लहंगे या फिर साड़ी के साथ आप मैचिंग ज्वैलरी पहन सकती है जो फ्लोरल, चोकर या फिर गोल्ड की हो.
2. खुद को समय दे
करवा चौथ की शाम आप बाकी शादीशुदा महिलाओं से खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप कुछ समय स्पा सेंशन में बिताए. यह आपको अपने लिए कुछ ‘मी टाइम’ देगा जो आप आमतौर पर रोजाना दिनचर्या में आप नहीं कर पाती.
3.सही खाओ, चेहरे पर चमक पाओ
करवा चौथ के दिन सरगी को नजरअंदाज न करें. यह आपके पूरे दिन के व्रत में अहम भूमिका निभाता है. मूंगफली, दूध से बनी चीजें और प्रोटीन युक्त खाना आपको पूरे दिन सही रखने में मदद करेगा. इसके अलावा, आप पूरे दिन फास्ट रखने के आलावा जूस भी पी सकते हैं. इससे आपके शरीर में पानी की मात्रा की कमी नहीं होगी.
4. अपने आप को किसी काम में व्यस्त रखे
जितना ज्यादा आप सोचेंगे कि आप कितने भूखे हैं, उतना ही आप इसे महसूस करेंगे. इसलिए, अपने पसंदीदा गाने को सुनकर, अपने शौक को पूरा करे या फिर अपने पति से बात करना जैसे कामों में अपना समय बिताए.
5. साइड इफेक्ट्स को दूर करें
पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने पर आपको तेज भूख और चक्कर आना आपको पूरे दिन परेशान कर सकता है. इस स्थिति में, आप हल्का फुल्का कुछ खा सकते है.
6. अपने पहले करवा चौथ को खास बनाने के लिए आप अपने कैमरे में इन पलों को कैप्चर कर सकते है. इसके लिए आप यह सुनिश्चित कर ले कि आपका कैमरा सही काम करता हो और फिर आप फोटो लेने से न चूके और आने वाले लंबे समय तक इन यादों को याद करें.
7. अपने फास्ट सही तरीके से तोड़े
चांद के निकलने के बाद दही खाकर खुद को मजबूत करें. नींबू पानी भी एक अच्छा साथी है. किसी भी मामले में, तला हुआ खाना खाने से बचे, यह आपको उल्टी महसूस करवाएगा.
Karwa Chauth 2018 Moon Rising Time : करवा चौथ पर इस समय निकलेगा चांद, ये है पूजा विधि
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…