नई दिल्ली. करवाचौथ करवा चौथ भारतीय महिलाओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र और अच्छे सेहत की कामना के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं. इसके बाद वो रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं और उसके बाद ही कुछ खाती हैं. इसके साथ ही इस हर महिला सजना सवरना भी काफी पसंद करती हैं. खासकर वो जिसकी नई नई शादी हुई हो. इस दिन महिलाएं कई डिजाइन्स की साड़ी और लहंगा पहनना पसंद करती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप भी कैसे डिजाइन की साड़ी और लहंगा पहनकर बॉलीवुड की एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स हर बार अपने पर्सनस डिजाइनर की साड़ी या लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आती हैं. आपको भी उस डिजाइन की कई साड़ी और लहंगे आप भी बड़ी दुनाकों पर जाकर ले सकते हैं. आज हम आपको आपके करवा चौथ लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ स्पेशल लुक्स दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको भी इस साल के लिए काफी इंस्पिरेशन मिल सकती है. अगर आप साड़ी पहनना अच्छा लगता है तो आप इस बार सिल्क या ब्रोकेड वाली साड़ी ना कैरी कर के नेट वाली साड़ी पहने.
इसके साथ ही आपको साड़ी की एम्ब्रॉयडरी का भी खास ख्याल रखना होगा. ये हम इस लिए बता रहे हैं क्योंकि एम्ब्रॉयडरी नेट की साड़ी आपके लुक को एक अलग ही स्टाइलिश टच देगी. इनके साथ आप हल्की जूलरी और गजरा हेयरस्टाइल बना सकती हैं, जो आपके लुक को और ज्यादा स्टनिंग बना देगा. वहीं अगर आपकी नई शादी हुई है या आप लहंगा पहने की शौकीन हैं, तो आप लहंगा सूट कैरी कर सकती हैं, जो आजकल काफी चल रहा है. इसमें भी कई तरह के डिजाइन आते हैं.
Also Read…
अगर आपको हल्का कपड़ा पहना पसंद है तो आप प्लेन या थोड़ा कम वर्क वाला लहंगा सुट पहन सकती हैं और अगर आपको कुछ हैवी पसंद है तो आप हैवी वर्क वाला स्कर्ट बॉटम कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ही आप लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं. इतना ही नहीं इसके कुर्ता का लेंथ और साइज आप अपनी पसंद और कम्फर्ट के हिसाब से चुन सकती हैं.
Karva Chauth Mehndi Trends 2019: इस करवा चौथ पर आप भी लगाए सेलेब की तरह खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…