नई दिल्ली. 27 अक्टूबर शनिवार को आज पूरे देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. शादीशुदा महिलाओं को इस दिन के पूरे साल भर इंतजार करती है. सोलह श्रृंगार कर सुहागिन महिलाए शाम को बाकी शादीशुदा महिलाओं के साथ मिलकर पूजा करती है. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो इस खास दिन अपने परिवार से अलग और दूर रहती है. ऐसे में उनके लिए करवा चौथ की पूजा कैसे की जाए ये बड़ी समस्या होती है. हम आपको बता रहे हैं अकेली रह रही सुहागिन महिलाए कैसे करवा चौथ की पूजा कर सकती हैं.
अगर यह आपका पहला करवा चौथ है और अपने परिवार से दूर रहती हैं तो सुबह उठकर अपनी सांस से सरगी में खाई जाने वाली चीजों के बारे में जान सकती है. सरगी के बाद करवा माता का पाठ करे और सोचें की वो शाम को पूजा करते समय वो आपके साथ ही है और आपको आशीर्वाद देने के लिए हमेशा आपके साथ है. करवा चौथ के दिन आप सबसे पहले पूजा की स्थान को अच्छी तरह से साफ कर ले और फिर इस जगह पर कलश की स्थापना कर दें.
कलश स्थापित करने के बाद इसमें जल भरकर रख दें. अब कलश के चारों और आम के पत्ते लगाकर उस पर एक नारियल रख दे. कलश की स्थापना करने के बाद हाथ जोड़े और करवा माता का ध्यान करें. ऐसा करने से पूजा के दौरान आपके साथ करवा माता का आशीर्वाद है और आपको अकेले होने का एहसास नहीं होने देगा. चौथ माता को अपने भीतर ध्यान करने के बाद पूजा की थाली को कलश के बाई ओर से घुमाते हुए दाई ओर की तरफ ले जाएं. फिर दाई ओर से थाली अपने बाएं हाथ से पकड़कर बाईं ओर की तरफ लेकर आएं. ऐसा आप जितनी बार करना चाहती है कर सकती हैं. इस तरह से आपकी पूजा पूरी विधि के साथ पूरी हो जाएगी अगर आप अकेली भी रहती हैं तो.
family guru on Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर करें ये उपाय, पति के काम में नहीं आएगी कोई बाधा
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…