Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karva Chauth 2018: करवा चौथ में अगर नहीं मिल रहा किसी का साथ, तो ऐसे करें पूजा पाठ

Karva Chauth 2018: करवा चौथ में अगर नहीं मिल रहा किसी का साथ, तो ऐसे करें पूजा पाठ

Karva Chauth 2018: करवा चौथ का त्योहार हर महिलाओं के लिए खास होता है. सुहागन इन दिन सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का फास्ट करती है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं परिवार की बाकी औरतों के साथ मिलकर करवा माता की पूजा पाठ करती है. लेकिन कुछ महिलाएं अपने परिवार से दूर भी रहती है. ऐसे में उनके सामने समस्या होती हैं कि वह करवा चौथ की पूजा कैसे करे. हम आपको बता रहे हैं तो कैसे कर सकती हैं आप करवा चौथ की पूजा.

Advertisement
Karva Chauth 2018 Know how to do karwa chauth puja when alone in Hindi
  • October 27, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 27 अक्टूबर शनिवार को आज पूरे देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. शादीशुदा महिलाओं को इस दिन के पूरे साल भर इंतजार करती है. सोलह श्रृंगार कर सुहागिन महिलाए शाम को बाकी शादीशुदा महिलाओं के साथ मिलकर पूजा करती है. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो इस खास दिन अपने परिवार से अलग और दूर रहती है. ऐसे में उनके लिए करवा चौथ की पूजा कैसे की जाए ये बड़ी समस्या होती है. हम आपको बता रहे हैं अकेली रह रही सुहागिन महिलाए कैसे करवा चौथ की पूजा कर सकती हैं.

अगर यह आपका पहला करवा चौथ है और अपने परिवार से दूर रहती हैं तो सुबह उठकर अपनी सांस से सरगी में खाई जाने वाली चीजों के बारे में जान सकती है. सरगी के बाद करवा माता का पाठ करे और सोचें की वो शाम को पूजा करते समय वो आपके साथ ही है और आपको आशीर्वाद देने के लिए हमेशा आपके साथ है. करवा चौथ के दिन आप सबसे पहले पूजा की स्थान को अच्छी तरह से साफ कर ले और फिर इस जगह पर कलश की स्थापना कर दें.

कलश स्थापित करने के बाद इसमें जल भरकर रख दें. अब कलश के चारों और आम के पत्ते लगाकर उस पर एक नारियल रख दे. कलश की स्थापना करने के बाद हाथ जोड़े और करवा माता का ध्यान करें. ऐसा करने से पूजा के दौरान आपके साथ करवा माता का आशीर्वाद है और आपको अकेले होने का एहसास नहीं होने देगा. चौथ माता को अपने भीतर ध्यान करने के बाद पूजा की थाली को कलश के बाई ओर से घुमाते हुए दाई ओर की तरफ ले जाएं. फिर दाई ओर से थाली अपने बाएं हाथ से पकड़कर बाईं ओर की तरफ लेकर आएं. ऐसा आप जितनी बार करना चाहती है कर सकती हैं. इस तरह से आपकी पूजा पूरी विधि के साथ पूरी हो जाएगी अगर आप अकेली भी रहती हैं तो.

Karwa Chauth 2018 First time: शादी के बाद आपने भी रखा है पहला करवा चौथ, तो इन बातों का जरुर रखे ख्याल

family guru on Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर करें ये उपाय, पति के काम में नहीं आएगी कोई बाधा

https://www.youtube.com/watch?v=MmXdM2rssys

Tags

Advertisement