Kali Chaudas 2019 Date Calendar: काली चौदस 2019 पूजा इस साल दीवाली से पहले 14 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस खास दिन महाकाली की पूजा की जाती है. पूरे देश में इस पर्व को मनाया जाता है. गुजरात में इस दिन को हुनमान जी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि जिसकी भी राशी में शानी दोष होता है वह अगर इस पूजा को करता है तो वह दोष दूर हो जाता है.
नई दिल्ली: काली चौदस दिवस 2019 दिवाली त्योहार से पहले मनाया जाता है. इस बार ये दिन 14 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस खास दिन महाकाली की पूजा होती है. इस दिवस को पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है. वही गुजरात में इस दिन को हनुमान पूजा के नाम से मनाया जाता है
क्यों मनाया जाता है काली चौदस
काली चौदस पूजा करने के फायदे
काली चौदस फेस्विल में कैसे करे पूजा
Shri Satyanarayan Vrat Katha Video: सत्यनारायण भगवान की कथा, पूजा विधि-सामग्री, महत्व और फल