Advertisement

जस्टिन बीबर का आधा चेहरा इस बीमारी से हुआ लकवाग्रस्त, लक्षणों को ना करें अनदेखा

नई दिल्ली, अमेरिकन पॉप स्टार और ग्लोबल आइकॉन जस्टिन बीबर का आधा चेहरा लकवाग्रस्त हो चुका है. हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. तो आइये आज हम आपको इस बीमारी से जुड़े लक्षणों के बारे में बताते हैं. रामसे हंट सिंड्रोम के ये हैं लक्षण कानों के पास […]

Advertisement
जस्टिन बीबर का आधा चेहरा इस बीमारी से हुआ लकवाग्रस्त, लक्षणों को ना करें अनदेखा
  • June 12, 2022 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अमेरिकन पॉप स्टार और ग्लोबल आइकॉन जस्टिन बीबर का आधा चेहरा लकवाग्रस्त हो चुका है. हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. तो आइये आज हम आपको इस बीमारी से जुड़े लक्षणों के बारे में बताते हैं.

रामसे हंट सिंड्रोम के ये हैं लक्षण

कानों के पास दाद या चकत्ते या फिर चेहरे के आसपास पैरालिसिस इस बीमारी के सबसे बड़े लक्षण माने जाते हैं. जहां इस सिंड्रोम के कारण आधा या पूरा चेहरा लकवाग्रस्त हो जाता है तो क्या आपको भी कभी ऐसा महसूस हुआ है?

रामसे हंट सिंड्रोम के कुछ सामान्य लक्षण ये भी हैं:

– प्रभावित कान में दर्द
– गर्दन में दर्द
– कान में आवाज आना
– बहरापन
– चेहरे के प्रभावित हिस्से वाली आंख बंद न होना
– स्वाद में कमी
– चक्कर आना

कारण और जोखिम

रामसे हंट सिंड्रोम एक वायरस के कारण होता है. यह सिंड्रोम एक दाद के कारण फैलता है इस बीमारी से वो लोग अधिक खतरे में होते हैं जिन्हें पहले चिकन पॉक्स हो चुका है, इस बीमारी से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग या फिर जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है उन्हें भी अधिक खतरा होता है.

इलाज

इस सिंड्रोम के लिए मार्केट में वैसे तो काफी सारी दवाएं मौजूद हैं, लेकिन इन दवाओं को केवल डॉक्टर की मदद से ही लेना चाहिए. ये दवाएं उस वायरस को खत्म करने का काम करती हैं जो इसे जन्म देता है.

बीबर ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में जस्टिन बीबर ने बताया कि वो इस वक्त रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इसकी वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। अपनी हालत के बारे में वीडियो में बात करते हुए बीबर ने कहा कि जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं हंस नहीं पा रहा हूं और अपनी आंख नहीं झपका पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे शो रद्द होने की वजह से लोग काफी निराश हैं। बीबर ने आगे कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इस वक्त मैं शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे।

शो कब होंगे ?

गायक ने कहा कि उनकों नहीं पता है कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। हालांकि वो आराम और चिकित्सा के माध्यम से पूरी तरह से ठीक होने के बारे में काफी सकारात्मक दिखाई दिए। बीबर ने कहा मैं इस समय सिर्फ आराम कर रहा हूं और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही वापस सेट पर लौटूंगा।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement