Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जापानी तरीके की शादी का ट्रेंड, जिसमें मिलती है आजादी और जिम्मेदारी

जापानी तरीके की शादी का ट्रेंड, जिसमें मिलती है आजादी और जिम्मेदारी

Trending News: शादी को सात फेरों का बंधन माना जाता है, जिसमें दो लोग एक-दूसरे के साथ रहकर जिंदगी के अच्छे-बुरे समय को साझा करते हैं। लेकिन समय के साथ, कुछ लोगों को यही रिश्ता बोझिल लगने लगता है और वे महसूस करते हैं कि इस रिश्ते ने उन्हें बांध दिया है, जिससे तलाक की […]

Advertisement
Japanese style wedding trend give freedom and responsibility
  • June 26, 2024 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Trending News: शादी को सात फेरों का बंधन माना जाता है, जिसमें दो लोग एक-दूसरे के साथ रहकर जिंदगी के अच्छे-बुरे समय को साझा करते हैं। लेकिन समय के साथ, कुछ लोगों को यही रिश्ता बोझिल लगने लगता है और वे महसूस करते हैं कि इस रिश्ते ने उन्हें बांध दिया है, जिससे तलाक की नौबत आ जाती है।

नई सोच, नई शादी

कल्पना कीजिए कि शादी का बंधन भी आपके हिसाब से हो, जहां ना साथ रहने का दबाव हो और ना ही जिंदगी में कोई दखल। शायद इस तरह का रिश्ता हर किसी को पसंद आएगा। ऐसे में हम आपको वीकेंड मैरिज के बारे में बता रहे हैं, जो इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

क्या है वीकेंड मैरिज?

वीकेंड मैरिज, जिसे सेपरेशन मैरिज भी कहा जाता है, एक ऐसी शादी है जिसमें कपल सिर्फ वीकेंड पर ही मिलते हैं। सप्ताह के बाकी दिन दोनों अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। इस रिश्ते में दोनों पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं होता है। कई कपल एक ही घर में रहकर अलग-अलग कमरों में सोते हैं, जबकि कुछ अलग-अलग घरों में रहते हैं।

friendship marriage trend in japan couple staying together without any  expectation | क्या है फ्रेंडशिप मैरिज? जिसमें ना बच्चों की चिंता, ना घर की  जिम्मेदारियों की टेंशन; जापान ...

ट्रेंड कहां से शुरू हुआ?

हर देश और धर्म में शादी की रस्में और इसे निभाने के तरीके अलग होते हैं। वीकेंड मैरिज का चलन जापान से शुरू हुआ, जहां के लोगों को लगता है कि शादी के बाद उनकी पर्सनल लाइफ खराब हो जाती है। बिजी लाइफस्टाइल के कारण खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। इसलिए लोग वीकेंड मैरिज का ट्रेंड फॉलो करने लगे हैं।

जिंदगी में नहीं होता दखल

वीकेंड मैरिज का ट्रेंड सबसे ज्यादा युवाओं को पसंद आ रहा है। आजकल के युवा अपनी लाइफ में किसी भी तरह की दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं। इस रिश्ते में कपल एक-दूसरे को जवाबदेह नहीं होते और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं। वे केवल वीकेंड पर एक-दूसरे से मिलकर क्वालिटी टाइम बिताते हैं।

जापान में तेजी से बढ़ रहा Weekend Marriage का Trend, शादीशुदा होने के बाद  भी रहती है सिंगल वाली फीलिंग | The trend of weekend marriage is increasing  rapidly in Japan in

 

जिम्मेदारी भी निभाते हैं बखूबी

वीकेंड पर मिलने का मतलब यह नहीं है कि वे एक-दूसरे की जिंदगी से अनजान रहते हैं। बल्कि, इन पार्टनर्स के बीच खर्चों का भी बंटवारा होता है और किसी भी इमरजेंसी स्थिति में वे मिलकर सॉल्यूशन निकालते हैं। बच्चे पैदा करने और उन्हें पालने को लेकर वे अपने हिसाब से निर्णय लेते हैं।

आजादी और जिम्मेदारी का संतुलन

इस नए प्रकार की शादी में कपल को आजादी और जिम्मेदारी का संतुलन मिलता है। वे अपनी पर्सनल स्पेस का ख्याल रखते हुए भी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को निभाते हैं। यही कारण है कि वीकेंड मैरिज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और इसे फॉलो करने वाले कपल्स की संख्या में इजाफा हो रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें: 95 साल की महिला का जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल, लोग हुए हैरान

Advertisement