हर घर में पानी की टंकी होती है, लेकिन इसे साफ रखना काफी झंझट भरा काम होता है। टंकी में जमा काई और गंदगी न सिर्फ पानी को दूषित करती है
नई दिल्ली: हर घर में पानी की टंकी होती है, लेकिन इसे साफ रखना काफी झंझट भरा काम होता है। टंकी में जमा काई और गंदगी न सिर्फ पानी को दूषित करती है, बल्कि हमारी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकती है। अगर आप बार-बार पानी की टंकी साफ करने से परेशान हो चुके हैं, तो एक बेहद आसान तरीका आपकी मदद कर सकता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि जामुन की लकड़ी के इस्तेमाल से पानी की टंकी को साफ और काई से मुक्त रखा जा सकता है। वीडियो में दावा किया गया है कि अगर आप पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डाल देंगे, तो 101 साल तक उसमें काई नहीं जमेगी।
जामुन की लकड़ी में प्राकृतिक एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ये गुण पानी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं और टंकी में काई को जमने से रोकते हैं। यह एक पारंपरिक तरीका है, जिसका इस्तेमाल पहले के समय में भी किया जाता था।
जब आरओ जैसे आधुनिक जल शुद्धिकरण सिस्टम नहीं थे, तब लोग मटकों में पानी रखते थे और उसमें जामुन की लकड़ी डालकर पानी को शुद्ध बनाए रखते थे। यहां तक कि पुराने जमाने में कुओं में भी जामुन की लकड़ी डाली जाती थी ताकि पानी साफ और पीने योग्य बना रहे।
1. बार-बार पानी की टंकी साफ करने की झंझट से छुटकारा।
2. पानी की शुद्धता बनाए रखने में मदद।
3. प्राकृतिक एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण।
अब अगर आप भी अपनी पानी की टंकी को साफ रखने और उसमें काई को जमने से रोकना चाहते हैं, तो इस पुराने, लेकिन असरदार तरीके को जरूर अपनाएं।
ये भी पढ़ें: क्या कोल्ड ड्रिंक पीकर एसिडिटी से राहत मिलती है, सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग!
ये भी पढ़ें: ऐसा खाना खाने से बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, नई रिसर्च में बड़ा खुलासा