Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • क्या आंखों के लिए नुकसानदेह है रोज कॉन्टेक्ट लेंस लगाना? जानिए यहां

क्या आंखों के लिए नुकसानदेह है रोज कॉन्टेक्ट लेंस लगाना? जानिए यहां

नई दिल्ली: आंख हमारे चेहरे ही नहीं बल्कि शरीर का भी बहुत ही नाजुक हिस्सा होती हैं. आंखों पर लगी एक छोटी सी छोटी चोट भी आपके लिए गंभीर साबित हो सकती है. इसलिए हमे अपनी आंखों की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए. वहीं आजकल लोग नजर कम होने पर कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं. लेकिन […]

Advertisement
  • July 28, 2022 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आंख हमारे चेहरे ही नहीं बल्कि शरीर का भी बहुत ही नाजुक हिस्सा होती हैं. आंखों पर लगी एक छोटी सी छोटी चोट भी आपके लिए गंभीर साबित हो सकती है. इसलिए हमे अपनी आंखों की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए. वहीं आजकल लोग नजर कम होने पर कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपकी आंखों को गंभीर समस्या हो सकती है.जी हां, कॉन्टेक्ट लेंस उतारने या लगाने में थोड़ी सी भी लापरपाही आपकी आंखों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. इसके कई बार कॉन्टेक्ट लेंस आपकी आंखों में दिन से लेकर रात तक लगे रहते हैं जिससे आपकी आंखों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता जिससे आपकी आंखों को गंभीर समस्याए हो जाती हैं. चलिए हम यहां आपको बताने वाले हैं कि कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं? आइए जानते हैं.

आंखों की दर्द का खतरा

अगर आप लंबे समय तक कॉन्टेक्ट लेंस लगा कर रखते हैं तो यह आपकी आंखों की जलन से लेकर आंखों में दर्द का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा आपका नंबर भी बढ़ सकता है. ऐसे में आप कॉन्टेक्ट लेंस का कम से कम इस्तेमाल करें।

लाल आंखों की समस्या

अगर आपकी आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद रेडनेस की समस्या हो रही है तो आप समझ जाएं कि इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुँच रहा है. ऐसे में आपको चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए। और आप चश्मे का ग्लास UV light-blocking वाला रखें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement