Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • क्या वाकई ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं इरफान खान? जानिए इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज

क्या वाकई ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं इरफान खान? जानिए इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को ब्रेन कैंसर की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. लोग इस खबर पर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. हम आपको बता रहे हैं ब्रेन कैंसर के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में.

Advertisement
irrfan khan suffered from brain tumor
  • March 7, 2018 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को अपुष्ट सूत्रों से ब्रेन कैंसर होने की खबरें आ रही हैं. ये खबरें इरफान खान द्वारा अपनी तबियत को लेकर ट्वीट किए जाने के बाद सामने आ रही हैं. इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी. इसके बाद खुद इरफान खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी कि वो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. तेजी से वायरल हो रही इरफान खान को ब्रेन कैंसर यानि ट्यूमर होने की खबर में कहा जा रहा है कि इरफान खान ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफोर्मे (जीबीएम) ग्रेड-4 से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार इसे ‘डेथ ऑन डायग्नोसिस’ कहा जाता है. हम आपको बता रहे हैं ब्रेन कैंसर के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में.

आगे कुछ बताने से पहले साफ कर दें कि इनखबर के पास इरफान खान की बीमारी से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं है. ना ही इनखबर ऐसी किसी खबर का दावा करता है. हम उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हैं. इरफान को बीमारी की खबर पर कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है. ना ही उनके परिवार की तरफ से इस तरह का कोई कन्फर्मेशन जारी किया गया है. इसके बावजूद इरफान खान को ब्रेन कैंसर की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. लोग इस खबर पर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

क्या होता है ब्रेन ट्यूमर…
ब्रेन टयूमर कई शेप और साइज में होता है इसी तरह इसके सिम्टम भी होते हैं. इसके संकेत ट्यूमर की लोकेशन पर डिपेंड करते हैं. जैसे कि अगर किसी व्यक्ति के ब्रेन के एकदम पास ट्यूमर है तो ये उसके आर्म और आईशाइट को अफेक्ट करेगा. वहीं दूसरे पार्ट में होने पर इफेक्टिव व्यक्ति को धुंधला दिखने के साथ ही जोड़ो में दर्द होगा. लेकिन डॉक्टर्स के अनुसार कुछ ऐसे कॉमन सिम्टम हैं, जिनसे इस खतरनाक बीमारी को पहचाना जा सकता है.

ब्रेन ट्यूमर के कारण…
मनुष्य के शरीर में सेल्स बनने के कुछ समय बाद स्वत: ही नष्ट हो जाती हैं और नई सेल्स बनती हैं. यह अनवरत चलने वाली साधारण प्रक्रिया है. लेकिन जब यह प्रक्रिया बाधित हो जाती है तो ट्यूमर सेल्स बनने लगती हैं. यह रोग विशेष प्रकार के विषाणु के संक्रमण से, प्रदूषित पदार्थो का सांस लेने के साथ शरीर के अंदर चले जाने से होती हैं. इन कारणों से सेल्स इकट्ठा होकर टिश्यू बनाती हैं. ये सेल्स मरती नहीं हैं और ट्यूमर बढ़ता जाता है. मस्तिष्क के जिस हिस्से में ट्यूमर बनता है, उस हिस्से के कार्य करने की प्रक्रिया बाधित हो जाती है.

लक्षण…
1. शरीर या चेहरे के किसी हिस्से का अचानक से सुन्न हो जाना. ब्रेन के किसी हिस्से पर ट्यूमर उभरना.

2. किसी भी तरह के ब्रेन ट्यूमर का पहला संकेत सीजर होता है. इसमें ब्रेन में अचानक बिजली चमकती है और चक्कर आते हैं. कभी पूरी बॉडी अकड़ जाती है तो कभी झटके लग सकते हैं.
3. उल्टी आना या जी मचलाना भी टयूमर के संकेतों में से एक है,.
4. अगर आपकी याद्दाश्त कमजोर हो रही है, छोटी-छोटी चीजें भूल रहे हैं तो ये सावधान होने का समय है.
5. धुंधला या डबल विजन या कम दिखाई देने लगना भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत है.

ब्रेन कैंसर का उपचार
ब्रेन कैंसर के उपचार में सर्जरी, रेडिएशन, थेरेपी और कीमोथेरेपी शामिल है.  ज्यादातर मामलों में इनमें से एक से अधिक तरीकों का भी प्रयोग किया जा सकता है. 

एक्टर इरफान खान को ब्रेन कैंसर वाली वायरल खबर पर फैन्स परेशान

रिपोर्ट्स में दावा- बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को हुआ ब्रेन कैंसर

Tags

Advertisement