नई दिल्ली: नया साल यानी 2025 आने वाला है. ऐसे में अगर आप विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भूटान का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है, जो इस साल के आखिर में शुरू होगा और आप वहां न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. आपको बता दें, भूटान भारत के ठीक बगल में है और भारतीयों के लिए छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यह एक हिमालयी देश है जो अपने खूबसूरत जंगलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है. घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में, कितने में टिकट बुक होगी.
IRCTCने यात्रियों को टिकट कैंसिल करने की सुविधा दी है. अगर किसी कारण से आप बुकिंग कैंसिल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. टिकट कैंसिल करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा, जिसके बाद जिस टिकट को कैंसिल करना चाहते हैं उसका टूर कन्फर्मेशन नंबर चुनें और ऑनलाइन बुक हिस्ट्री से अपना टिकट कैंसिल करें. टिकट कैंसिल करने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा।
IRCTCद्वारा लॉन्च किए गए इस टूर पैकेज का नाम “रॉयल भूटान इंटरनेशनल रेल पैकेज” है। आपको बता दें, पैकेज के तहत यात्रा 28 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। जो यात्री इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं, उन्हें आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाना होगा। टूर पैकेज बुक करने से पहले वेबसाइट को क्रॉसचेक करना उचित है, क्योंकि आईआरसीटीसी जैसी दिखने वाली कई फर्जी वेबसाइट के जरिए यात्रियों को ठगा जा रहा है।
IRCTCका रॉयल भूटान इंटरनेशनल रेल टूर पैकेज 28 दिसंबर 2024 को कोलकाता से शुरू हो रहा है। यह पैकेज 9 रातों और 10 दिनों का है। यात्री कंचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करेंगे। कंचनकन्या एक्सप्रेस/ट्रेन नंबर 13149 20.35 बजे रवाना होगी। सभी यात्रियों को समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचने की सलाह दी जाती है।
आईआरसीटीसी ने भूटान टूर पैकेज में दो केटेगरी दी हैं। पहली केटेगरी स्टैंडर है और दूसरी श्रेणी कंफर्ट है।
सिंगल शेयरिंग- 75900 रुपये
डबल शेयरिंग- 64650 रुपये
ट्रिपल शेयरिंग- 63900 रुपये
बेड के साथ बच्चों का टिकट (5 से 11 साल)- 26450 रुपये
बेड के बिना बच्चों का टिकट (5 से 11 साल)- 20550 रुपये
यह भी पढ़ें :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…
2023 में शुभनेश नाम के व्यक्ति को रीना उर्फ शीतल ने फोन कर मिलने के…
एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली…
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…
राहुल ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना गुरु बताया, जिसके बाद लोगों…