नई दिल्ली: इंटरनेशनल वुमन्स डे यानि महिलाओं के सम्मान का दिन. महिला दिवस को राजनीतिक और समाजिक स्तर पर महिलाओं के समान अधिकारों को देखते हुए पूरी दुनिया में मनाया जाता है. आज महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधे से मिलाकर चल रही हैं. लेकिन अतीत में ऐसा नहीं था. जिस प्रकार की आजादी आज महिलाओं को है, वो पहले नहीं थीं. पहले वे न पढ़ पाती हैं न नौकरी कर पाती थीं और न ही उन्हें वोट डालने की आजादी थी. आज 8 मार्च को वुमन्स डे होता है और यह 1900 से हर साल मनाया जा रहा है.
वुमन्स डे किसी ग्रुप या संस्था तक ही सीमित नहीं है. यह सरकार, देश भर की महिला संस्थानों और कारपोर्रेशन की तरफ से मनाया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया में आर्ट परफॉर्मेन्स, मार्च और रैलियों का आयोजन किया जाता है. महिलाओं के सम्मान में इस दिन कई जगह प्रोग्राम होते हैं, जिसमें महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. यह दिन इसलिए मनाया जाता है कि ताकि महिलाओं को मीडिया, शिक्षा में बढ़ावा और करियर के क्षेत्र में अवसर मिले
कई देशों में इस दिन छुट्टी भी दी जाती है. इसके साथ ही जो महिलाओं काम करती हैं उनके लिए ऑफिस में कार्यक्रम का आयोजन होता है. आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं. उनके काम को और उनको प्रोत्साहित करने के लिए वुमन्स डे मनाया जाता है. इंटननेशनल वुमन्स डे का ऑफिशियल सिंबल वीनस होता है. इस सिंबल को बैंगनी रंग के साथ उन सभी महिलाओं की तस्वीरों के साथ सजाया जाता है, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और सफलता हासिल की है.
ऐसे हुई शुरुआत
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सबसे पहले 1909 में मनाया गया था, जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1975 से यह मनाना शुरू किया. साल 1908 में महिलाओं ने न्यूयॉर्क सिटी में वोटिंग अधिकारों की मांग के लिए, काम के घंटे कम करने के लिए और बेहतर वेतन मिलने के लिए मार्च निकाला था. इसके एक साल बाद अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी की घोषणा के अनुसार 1909 में यूनाइटेड स्टेट्स में पहला राष्ट्रीय महिला दिवस 28 फरवरी को मनाया गया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस थीम
गौरतलब है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है #PressForProgress है. यह कैंपेन लोगों का आह्वान करता है कि वह बेहतर दुनिया के लिए कार्यरत हों जिसमें लिंगभेद से इतर सबको शामिल किया जाए
Happy Womens Day messages and wishes in Hindi for 2018: महिला दिवस पर भेजें ये हिंदी मैसेजेस
Happy Womens Day GIF messages and wishes for 2018: महिला दिवस पर घर की महिलाओं को ऐसे करे विश
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…