Mothers Day 2019: इंटरनेशनल मदर्स डे हर साल मई के दूसरे संडे को मनाया जाता है. इस बार यह 12 को मनाया जाएगा. इस मौके पर हर बच्चा अपनी मां के प्रति प्यार व स्नेह प्रकट करता है. जानिए दुनिया भर के फेमस पर्सनैलिटी या नामचीन हस्तियों ने कैसे अपनी भाव व्यक्त किए.
नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस यानी इंटरनेशनल मदर्स डे हर साल मई के दूसरे संडे को पड़ता है. इस बार मदर्स डे 12 मई को है. इस मौके पर अभी से गूगल पर खूब मदर्स डे पर थोड्स, कोट्स, फोटो इत्यादि चीजें सर्च की जा रही हैं. दुनिया में केवल एक मां ही हैं जो हमेशा अपने बच्चों के दुख और खुशी के बारे में सबसे पहले जान पाती हैं. सभी की जिंदगी में वही एक ऐसी महिला व शख्स हैं जो बिना शर्त के अपने बच्चों के लिए सब कुछ करती हैं. मां पूरी लाइफ हमारे प्रति अपना प्यार और देखभाल करती हैं. वह हमारी भावना और फीलिंग को बहुत अच्छे से समझती हैं. तभी तो विश्वभर में जितनी भी फिलोस्फर हुए हैं उन्होंने भी मां को लेकर अपनी विचार व्यक्त किए हैं.
Mothers Day 2019: कब और कैसे शुरुआत हुई मदर्स डे मनाने की
गौरतलब है कि 9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने संसद में एक कानून को पास किया जिसके मुताबिक, हर वर्ष मई माह में दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा. इसके बाद ही ये खुशियों का पर्व मदर्स डे अमेरिका, भारत व अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा. इस बार मदर्स डे 12 मई को पड़ा रहा है जब बच्चें अपनी मां के साथ इस अनमोल दिवस का सेलिब्रेट करेंगे.
इस खास मौके पर बच्चे अपनी मां को तरह तरह के तोहफे और सरप्राइज देकर साल में एक दिन अच्छे से सिलेब्रेट करने की सोचते हैं. इस मौके पर हर घर में मां के साथ प्यार व खुशी के साथ इस दिन केक कांट काटकर, गिफ्ट्स देकर और सरप्राइज के साथ इसे मनाया जाता है.
Mothers Day 2019: कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत?
अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस ऐसे समाजिक कार्यकर्ता थे जो अपनी मां से बेहद प्यार करते थे. उन्होंने इसी वजह से सिर्फ कभी शादी नहीं की और न ही बच्चे. क्योंकि वह पूरी लाइफ अपनी मां के साथ रहना चाहते थे. उन्होंने जब उनकी मां की मौत हुई तो इस दिन को मदर्स डे के रूप में मनाया. इसके बाद ये धीरे धीरे पॉपुलर हुआ और लोग भी इस दिन को मनाने लगे.
Mother is the name for God in the lips and heart of little children.
– William Makepeace Thackeray
A mother’s arms are made of tenderness and children sleep soundly in them.
– Victor Hugo
For when a child is born the also mother is born again.
– Gilbert Parker
There is nothing in the world of art like the songs mother used to sing.
– Billy Sunday
My mother is my root, my foundation. She planted the seed that I base my life on, and that is the belief that the ability to achieve starts in your mind.
– Michael Jordan, Basketball Player
As my mom always said, ‘You’d rather have smile lines than frown lines.’
– Cindy Crawford, American Model
My mom is my hero. [She] inspired me to dream when I was a kid, so anytime anyone inspires you to dream, that’s gotta be your hero.
– Tim Mcgraw, American Singer
I would say that my mother is the single biggest role model in my life, but that term doesn’t seem to encompass enough when I use it about her. She was the love of my life.
– Mindy Kaling, American Actress
मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना
-मुनव्वर राना
https://www.youtube.com/watch?v=3wRWC7YKilU