नई दिल्ली: रात के समय घर में जलने वाले बल्ब के आसपास मंडराने वाले छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों न केवल परेशानी का कारण बनते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। ये कीड़े अक्सर खाने में गिर जाते हैं या मुंह, आंख, नाक, कान में घुसने के कारण बड़ी बीमारी का कारण बन सकते हैं। हालांकि कुछ देसी उपायों की मदद से इनसे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है और आप अपने घर की खूबसूरती बरकरार रख सकते है.
लहसुन में मौजूद तेज गंध कीड़ों को भगाने में कारगर साबित हो सकती है। लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और पानी में मिलाकर उबाल लें। घोल को ठंडा कर स्प्रे बोतल में भरें और बल्ब के आसपास छिड़काव करें। लहसुन की तेज गंध से कीड़े बल्ब के पास भी नहीं आएंगे।
लौंग का तेल भी इन कीड़ों को भगाने के लिए एक असरदार उपाय है। इसे पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और बल्ब के आसपास छिड़कें। लौंग की गंध हर प्रकार के कीड़ों को दूर भगाने में सहायक होती है।
नीम के तेल में कीटनाशक गुण होते हैं। एक स्प्रे बॉटल में पानी डालकर उसमें नीम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे बल्ब के आसपास और घर के अन्य हिस्सों में छिड़कें। नीम की कड़वी गंध कीड़ों को तुरंत भगाने में मदद करती है।
बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण भी कीड़ों को भगाने में मददगार होता है। इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें और कमरे, किचन और बल्ब के आसपास छिड़काव करें। इस उपाय से कीड़े मर भी सकते हैं।
कपूर की तेज गंध कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते। कपूर के पाउडर या तेल को पानी में मिलाकर बल्ब के पास छिड़कें। इससे न केवल कीड़े दूर होंगे, बल्कि घर में ताजगी भी बनी रहेगी।
इन सरल उपायों को अपनाकर आप आसानी से बल्ब के आसपास मंडराने वाले कीड़ों और मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शादी की सुहागरात पर खुला ऐसा राज, लड़का रह गया हक्का-बक्का, जानकर उड़ जाएंगे होश
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश एलजी ने…
कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार…