नई दिल्ली. भारत की प्रमुख एयरलाइंस में से एक इंडिगो एक बार फिर ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है. इंडिगो एयरलांइस ने चुनिंदा रूट पर हवाई टिकट में डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर मंगलवार से शुरू हुआ है और 9 फरवरी 2019 तक उपलब्ध रहेगा.
इन बातों का रखें ध्यान-
– यह ऑफर 20 फरवरी 2019 से लेकर 15 अप्रैल 2019 के बीच यात्रा करने पर ही मान्य है.
– इस ऑफर का लाभ केवल नॉन स्टॉप फ्लाइट्स पर ही मिलेगा, कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर यह ऑफर मान्य नहीं है.
– ऑफर के दौरान फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमत 899 रुपए है जो कि कुछ ही रूट पर उपलब्ध है. हालांकि अन्य रूट पर आपको आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है. जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
इन रूट पर मिल रहा है इंडिगो का ऑफर-
इस ऑफर में इंडिगो ने घरेलु उड़ानों के किराए में कमी की है. सबसे जबरदस्त डिस्काउंट चेन्नई और बेंगलुरु के बीच की फ्लाइट्स पर है. यदि आप चेन्नई से बेंगलुरु या बेंगलुरु से चेन्नई के बीच विमान के जरिए सफर करना चाहते हैं तो मात्र 899 रुपए में हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं.
चेन्नई-कोच्चि रुट पर 999 रुपए, बेंगलुरु-हुबली रूट पर 1 हजार 2 रुपए, बेंगलुरु-कोयंबटूर रूट पर 1 हजार 251 रुपए, चेन्नई से मदुरई रूट पर 1 हजार 252 रुपए, दिल्ली-जयपुर रूट पर 1 हजार 249 रुपए, गोवा-चेन्नई रूट पर 1 हजार 751 रुपए से टिकट के दाम शुरू हैं. इनके अलावा अन्य रूटों पर भी इंडिगो डिस्काउंट दे रही है.
स्पाइस जेट भी दे रहा डिस्काउंट ऑफर-
इंडिगो के अलावा स्पाइस जेट ने भी फ्लाइट्स टिकट पर ऑफर दे रही है. जिसमें आप 899 और 3699 के बीच लिमिटेड ऑफर है. स्पाइस जेट का यह ऑफर भी 9 फरवरी 2019 तक उपलब्ध रहेगा. 25 सितंबर 2019 से पहले यात्रा करने पर ही यह ऑफर मान्य है.
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…