Indian Independence Day 2018: 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ जिसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों भारत छोड़ो, वंदे मातरम, करो या मरो, सत्यमेव जयते, सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, इंकलाब जिंदाबाद और जय हिंद जैसे कई नारे दिए जिन्होंने भारतवासियों के जस्बे को जगाया साथ ही ब्रिटिश सरकार को देश से भगा दिया.
नई दिल्ली. 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ जिसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलवाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने खूब खून पसीना बहाया. फ्रीडम दिलवाने के लिए भारत के तमाम देशभक्तों ने कई पतरें अपनाए, जिन्हें दबाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने उन्हें तरह तरह की सजाएं दी व जेल में डलवा दिया. इसी प्रकार आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ऐसे कई नारे दिए जिन्हें सुन अंग्रेजों को डर सताने लगा बल्कि भारतवासियों को भी ये लड़ाई लड़ने में प्रेरणा मिली.
इंकलाब जिंदाबाद, अंग्रेजों भारत छोड़ो, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी जैसे कई स्लोगन है जिन्हें सुन आज भी देशभक्ति का जुनून सिर चढ़कर बोलता है. भारतवासी अंग्रेजों के 200 साल तक गुलाम रहे और इन दो सौ साल भारत के लोगों ने कई तरह के जुल्म सहे. इन जुल्मों और अत्याचारों के खिलाफ भारत के रायटर, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने खून बहाया और भारत को आजादी दिलवाई. पढ़िए उन दमदार स्लोगन व नारे को जिन्हे पढ़ आज भी देशभक्ति में ओत-प्रोत हो जाएंगे.
1. अंग्रेजों भारत छोड़ो – महात्मा गांधी
2. मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा – लाला लाजपत राय
3. वंदे मातरम- बंकिमचंद्र चटर्जी
4. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
5. इंकलाब जिंदाबाद – भगत सिंह
6. जन-गण-मन अधिनायक जय हे – रवींद्र नाथ टैगोर
7. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा – बाल गंगाधर तिलक
8. दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे – चंद्र शेखर आजाद
9. सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा – अल्लामा इकबाल
10. सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है – रामप्रसाद बिस्मिल
11. जय हिंद – सुभाष चंद्र बोस
12. जय जवान, जय किसान – लाल बहादुर शास्त्री
13. आराम हराम है – जवाहरलाल नेहरू
14. सत्यमेव जयते – पंडित मदनमोहन मालवीय
15. करो या मरो – महात्मा गांधी
16. भारत माता की जय -महात्मा गांधी
17. जय जवान जय किसान – लाल बहादुर शास्त्री
18. साइमन कमीशन वापस जाओ –लाल लाजपत राय
Independence Day: 72वें स्वतंत्रता दिवस पर सुने ये 10 सुपरहिट देशभक्ति सॉन्ग
Independence Day 2018: ये होता है राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में अंतर