Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिल्ली रिसेप्शन में भी पहने सब्यसाची के डिजाइन कपड़े

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिल्ली रिसेप्शन में भी पहने सब्यसाची के डिजाइन कपड़े

भारतीय टीम के कप्तान और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन ताज पैलेंस में शुरु हो चुका है. विराट और अनुष्का दोनों ही बहुत सुदर लग रहें है. दोनों की जोड़ी सबसे बेस्ट जोड़ी लग रही हैं. विराट बंधगला सूट में हैंडसम लग रहे हैं. साथ ही अनुष्का लाल बनारसी साड़ी और गोल्डन ज्वैलरी में परी लग रही है.

Advertisement
indian cricketer captain Virat kholi and Anushka sharma look stunning in the first pictures from their wedding reception in Delhi
  • December 21, 2017 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की इटली में शादी के बाद दिल्ली के ताज पैलेंस में रिसेप्शन शुरु हो चुका है. रिसेप्शन में तमाम बड़े सितारे और राजनेता मौजूद है. रिसेप्शेन पार्टी के समारोह में विरुष्का सब्यसाची मुखर्जी के द्वारा डिजाइन किए हुए परिधान में है. विराट और अनुष्का दोनों ही बहुत सुदर लग रहें है. दोनों की जोड़ी सबसे बेस्ट जोड़ी लग रही हैं.

बता दें कि सब्यासाची का डिजाइन किए हुए बंधगला सूट में विराट हैंडसम लग रहे है. साथ विराट ने मेरुन कलर का साफा कैरी किया हुआ है. ब्लैक कलर के बंधगले सूट में विराट कोहली डैशिंग यंग लग रहे हैं. अनुष्का ने लाल और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी पहनी हुई है. जिसमें अनुष्का बेहद ही खूबसूरत लग रही है. अनुष्का का हेयर स्टाइल सिंपल है. अनुष्का ने बालों का जुड़ा बनाया है और उसमें गजरे लगे हुए हैं. साथ ही अनुष्का ने लम्बा सिंदूर लाया है. जिसमें अनुष्का किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही है. साड़ी के साथ अनुष्का ने गोल्डन का नेकलेस पहना हुआ है. जिसमें अनुष्का किसी परी कम नहीं लग रहीं है.

अनुष्का लाल बनारसी साड़ी और गोल्डन ज्वैलरी के साथ लाइट मेकअप मे बहुत ही डिफरेंट लग रही है. अनुष्का का पूरा लुक देखें तो अनुष्का की लाल बिंदी और सिंदुर सबसे ज्यादा अच्छा लग रहा है. बिंदी और सुंदर से ही अनुष्का वर्ल्ड बेस्ट दुल्हन लग रही है. अनुष्का ने अपनी शादी के दौरान पहली बार बिंदी का प्रयोग किया है. जिसमें अनुष्का अप्सरा लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bc-B_GbnsKq/?hl=en&taken-by=sabyasachiofficial

 

 

https://twitter.com/Aftabroyce/status/943875099928641536

https://twitter.com/bushrareal202/status/943861867688050689

 

 

ये भी पढ़े

दिल्ली के ताज पैलेस में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, दिया आशीर्वाद

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी के बाद दिल्ली के रिसेप्शन में मेहमानों की LIVE अपडेट्स

Tags

Advertisement