Independence Look : 15 अगस्त पर ऐसे दिखें स्टाइलिश, लगेंगी हटकर

नई दिल्ली : इस साल भारत आज़ादी की 75वीं सालगिराह मना रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस को आज़ादी के अमृत महोत्सव की तरह मनाया जा रहा है. पूरे देश में लोग अलग-अलग तरह से अपनी देशभक्ति की भावना दिखा रहे हैं. कुछ लोग अपने DP पर तिरंगा लगा कर तो कुछ लोग घर के […]

Advertisement
Independence Look : 15 अगस्त पर ऐसे दिखें स्टाइलिश, लगेंगी हटकर

Riya Kumari

  • August 11, 2022 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल भारत आज़ादी की 75वीं सालगिराह मना रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस को आज़ादी के अमृत महोत्सव की तरह मनाया जा रहा है. पूरे देश में लोग अलग-अलग तरह से अपनी देशभक्ति की भावना दिखा रहे हैं. कुछ लोग अपने DP पर तिरंगा लगा कर तो कुछ लोग घर के आगे तिरंगा लहरा कर अपने भावों को व्यक्त का रहे हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने स्टाइल और अंदाज़ से अपनी भावना को व्यक्त करते हैं. आज हम आपको ऐसे स्टाइल टिप्स देने वाले हैं जिससे आपके कपड़ों और स्टाइल से ही देशभक्ति झलकने लगेगी.

 

ऐसे करें खुद को स्टाइल

साड़ी

15 अगस्त के लिए साड़ी पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऑरेंज बॉर्डर वाली सफेद साड़ी को आप हरे रंग के ब्लॉउज़ के साथ पहन सकती हैं. इसमें तिरंगे के तीनों रंग नज़र आएँगे. इसे और स्टाइल करने के लिए आप हाथों में ऑरेंज, ग्रीन और सफेद चूड़ियां पहनें. और डार्क रंग की बिंदी लगाएं.

सलवार सूट

सूट हर मौके पर पहने जाने वाला भारतीय लिबाज है. भारतीय परंपरा को देखने के लिए भी यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. 15 अगस्त के दिन आप सफेद कुर्ती और सलवार के साथ हरे और नारंगी रंग की चुनरी ओढ़ सकती हैं. हाथ में नीली चूड़ियों और माथे पर नीली बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा करें.

जीन्स वाला लुक

इस दिन जीन्स और वेस्टर्न अंदाज भी आपके देशी लुक को तड़का लगा सकता है. ब्लू जीन्स के साथ सफेद टॉप या टीशर्ट पहनें. इसके ऊपर हरा और ऑरेंज कलर का स्टॉल आपको काफी बेहतर लुक देगा. इसके अलावा आप इंडो वेस्टर्न लुक भी अपना सकते हैं. आप ब्लू जीन्स के साथ सफेद रंग का कुर्ता भी पहन सकते हैं. इससे आपका लुक कमाल का दिखेगा साथ ही इसमें कुछ इंडियन फील भी आएगी.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement