Advertisement

अगर हद से ज्यादा टूटने लगे है आपके बाल, तो आज से ही लगाना शुरू कर दीजिए ये तेल

नई दिल्ली: बालों का रूखापन और जड़ों का पोषण ना मिलेने की वजह से कमजोर होना भी बालो के झड़ने का कारण बनता है. साथ ही बालों की सही प्रकार से देखभाल ना की जाए तब भी बाल काफी अधिक झड़ना शुरू हो जाते हैं और आपके सिर पर कब बाल कम और स्कैल्प ज्यादा […]

Advertisement
अगर हद से ज्यादा टूटने लगे है आपके बाल, तो आज से ही लगाना शुरू कर दीजिए ये तेल
  • April 15, 2023 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बालों का रूखापन और जड़ों का पोषण ना मिलेने की वजह से कमजोर होना भी बालो के झड़ने का कारण बनता है. साथ ही बालों की सही प्रकार से देखभाल ना की जाए तब भी बाल काफी अधिक झड़ना शुरू हो जाते हैं और आपके सिर पर कब बाल कम और स्कैल्प ज्यादा दिखने लगती है पता ही नहीं चलता. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि किसी ना किसी प्रकार प्राकृतिक नुस्खों से बालों का टूटना (Hair Fall) रोका जा सके यहां कुछ ऐसे ही तेलों (Hair Oils) ki baat की जा रही है जो बालों को लगातार टूटने से रोकते है. साथ ही बालों को बेहद मजबूत और उन्हें बढ़ने में सहायता करते हैं.

Maya Chemtech Cold Pressed Natural Coconut Oil, Packaging Size: 15 Liter at  Rs 185/kg in Delhi

नारियल का तेल (Coconut Oil)

आजकल की बिजी जिंदगी को देखते हुए बालों के लिए नारियल का तेल बेहद जरूरी है. इस तेल को बालों पर सीधा भी लगाया जा सकता है और कई तरह के तेलों में मिलाकर भी अप्लाई कर सकते है. साथ ही नारियल का तेल कई बार कैरियल ऑयल की तरह भी काम करता है. अगर बात करें नारियल के तेल (Coconut Oil) को बालों के टूटने से रोकने के लिए लगाने की तो ये तेल यह काम भी बेहद बखूबी करता है. बता दें कि नारियल के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ कई एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण भी शामिल हैं. इस तेल को सिर धोने से लगभग 1 घंटे पहले हल्के गर्म नारियल तेल से सिर की मालिश करने पर काफी अच्छा असर दिखता है.

Hair Care Tips: How to Prepare Onion Oil at Home for Long and Thick Hair |  how to prepare onion oil at home for long and thick hair | HerZindagi

प्याज का तेल (Onion Oil)

जानकरी के मुताबिक बालों की ग्रोथ को और बेहतर करने में लिए प्याज के तेल (Onion Oil) का भी इस्तेमाल किया जाता है. यह तेल बालों के झड़ने की परेशानी को दूर करने में सहायता करता है. दरअसल प्याज का तेल लगाने के लिए आपको इसे बाजार से खरीदने की भी आवश्यकता नहीं है बल्कि आप इस तेल को घर पर ही बना सकते हैं. इस तेल को बनाने के लिए एक कटोरी नारियल के तेल में प्याज काटकर डाले और फिर उसे पका लें. फिर पक जाने के बाद उसमें से तेल को छान लें और अपने बालों पर लगा ले.

Organic Extra Virgin Olive Oil * – GreenDNA® India

ऑलिव ऑयल (Olive Oil)

चाहे खाने-पीने की चीजे हो, या फिर स्किन केयर और हेयर केयर की चीजे हो, ऑलिव ऑयल (Olive Oil) का खूब इस्तेमाल होता है. बताया जाता है कि यह तेल एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर होता है और साथ ही बालों को नमी व जरूरी पोषण भी प्रदान करता है. आपको बता दें कि ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करके सिर की मालिश करने के लिए इस्तेमाल में किया जा सकता है.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement