नई दिल्ली : नए साल 2025 के आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस खास मौके पर पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में खुशी की लहर दौड़ उठी है। क्रिसमस के बाद लोग नए साल के जश्न की तैयारी शुरू कर देते हैं। वहीं, जब बात नए साल की शुरुआत की आती है तो हमारे लिए इसका अच्छे से स्वागत करना बेहद जरूरी हो जाता है।
नए साल पर जश्न मनाने के लिए आप दिल्ली की आलीशान कही जाने वाली ऐतिहासिक इमारतों में से एक हुमायूं के किले को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां की वास्तुकला देखने लायक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। नए साल के दिन आप अपने दोस्तों के साथ हुमायूं के किले को भी देखने जा सकते हैं।
आप नए साल पर जश्न मनाने के लिए डियर पार्क भी घूम सकते हैं। आप हौज खास, सफदरजंग एन्क्लेव और ग्रीन पार्क से डियर पार्क पहुंच सकते हैं। यह दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित पार्कों में से एक है। यहां फोटोग्राफी का खास मजा लिया जा सकता है। आप दोस्तों के साथ इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं और पिकनिक भी मना सकते हैं।
प्रकृति प्रेमियों के लिए सुंदर नर्सरी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है। इस जगह की खूबसूरती आपका दिल छू लेगी। यहां पेड़-पौधे तो हैं ही, साथ ही झीलें और खूबसूरत फूल भी हैं। यहां आप धूप सेंकने से लेकर स्वादिष्ट खाने तक का लुत्फ़ उठा सकते हैं। खास तौर पर सर्दियों में सुंदर नर्सरी घूमने का अपना ही अलग मज़ा है। इसलिए नए साल पर जश्न मनाने के लिए सुंदर नर्सरी घूमने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
आप नए साल पर लोधी गार्डन घूम सकते हैं। यह करीब 90 एकड़ में फैला एक खूबसूरत गार्डन है। खुले पार्क के साथ-साथ यहां अद्भुत शिल्पकला देखने को मिलेगी।
आप नए साल पर जश्न मनाने के लिए नेहरू पार्क भी जा सकते हैं। चाणक्यपुरी में स्थित नेहरू पार्क बहुत बड़ा है। सर्दियों में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। यहां जाकर आप हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी… श्याम बेनेगल ने फिल्मी इंडस्ट्री को दिए ये बेहतरीन कलाकार
श्याम बेनेगल की ये 6 फिल्म, जो समाज को दिखाती हैं आईना
राखी सावंत की KISS कंट्रोवर्सी केस कैसे हुआ था खत्म, मीका सिंह ने तोड़ी चुप्पी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…