हार्ट को रखना चाहते हैं हेल्दी तो आज ही तौबा करें खाने की इन 4 चीजों से

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में हमारे देश समेत पूरी दुनिया में दिल की बीमारियों का जोखिम बेहद बढ़ गया है. इसके पीछे का कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स है. हमारे देश में लोग तली हुई (ऑयली) चीजें खाना बेहद पसंद करते हैं, इसलिए यहां हार्ट अटैक से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी ज्यादा है. ऐसे में हमें भी वक्त रहते सावधान हो जाना चाहिए नहीं तो हमें भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. चलिए आज हम उन फूड्स के बारे में जानते हैं जो दिल की सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हैं, इनसे आज से ही दूरी बना लें.

दिल की सेहत को बिगाड़ने वाले फूड आइटम्स

आलू के चिप्स

आलू के चिप्स को सेहत के लिए इसे अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि ये एक प्रोसेस्ड फूड आइटम होता है जिसमें कैलोरी, सोडियम और फैट की मात्रा बेहद ज्यादा पाई जाती है जिससे दिल की सेहत के लिए जोखिम पैदा हो जाता है.

फास्ट फूड

शाम के नाश्ते में हम अक्सर फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं, लेकिन हमारा ये शौक लंबे समय में घातक साबित हो सकता है क्योंकि इससे हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है. इस तरह के खाने से हमें दूरी बना लेनी चाहिए.

व्हाइट ब्रेड

अक्सर सुबह के नाश्ते के वक्त में लोग सफेद ब्रेड खाना बेहद पसंद करते हैं, लेकिन शायद आपको ये बात नहीं पता होगी कि इसे खाने से आप डायबिटीज, मोटापे, और दिल की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में आप ब्राउन ब्रेड खा सकते हैं.

रेड मीट

जो लोग नॉन वेज खाते हैं उन्हें रेड मीट बेहद पसंद आता है, भले ही इससे हमारे प्रोटीन की जरूरतें पूरी होती हों, लेकिन इसमें फैट की मात्रा काफी ज्यादा पाई है जिससे आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है जो बाद में जाके हाई बीपी और हार्ट अटैक की वजह बन सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Cardiovascular Diseases Risk Heart Attack Symptomschest painChest Pain as Heart AttackCold SweatCoronary Artery DiseaseHeart AttackHeart attack Other SymptomsHeart Attack riskHeart Attack Risk Factorsheart attack Warning signheart diseaseHeartburnHeartburn as Heart attackIndigestionIndigestion as Heart attackNauseaPotato Chips Fast Food Tomato Sauce White Bread Red MeatSudden SweatingSudden Sweating as Heart AttackTriple Vessel DiseaseVomitingVomiting as Heart AttackWarning sign of heart attackWorst Food For Heartदिल का दौरा
विज्ञापन